Mamata Banerjee Injured: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठते वक्त वह गिर गईं. बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब वह चोटिल हुई हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है. जब ममता बनर्जी किसी हादसे में घायल हुई हैं.


आइये, जानते हैं ऐसी ही घटनाओं के बारे में;


27, अप्रैल 2024: सीएम ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दुर्गापुर पहुंची थीं. यहां से उन्हें आसनसोल जाना था. हालांकि, जब वह हेलिकॉप्टर में बैठने के लिए पहुंची तो उसमें चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह चोटिल हो गईं.


14, मार्च 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने कोलकाता स्थित घर में गिरकर चोटिल हो गई थीं. उनके माथे पर गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्हें टांके लगे थे. 




24, जनवरी 2024: इसी साल जनवरी में भी ममता चोट लगने के कारण घायल हो गई थी. वह बर्धमान से कोलकाता लौटते वक्त सड़क हादसे में चोट लगी थी. धुंध की वजह से उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. हालांकि, उन्हें मामूली चोट आई थी.


जून, 2023: पिछले साल जून में भी वह एक हादसे का शिकार हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के कारण उनके प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.


सितंबर, 2023: TMC प्रमुख बीते साल सितंबर में अपनी स्पेन की यात्रा के दौरान भी चोटिल हुई थीं. उनके बाएं पैर में चोट आई थी, जिस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी.




मार्च, 2021: साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनके पैर में चोट लगी थी. उन्होंने पैर में प्लास्टर बंधे होने के बावजूद पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार किया था. उनकी व्हीलचेयर पर बैठी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.


यह भी पढ़ें- Mamata Banerjee Injured: सीएम ममता बनर्जी चोटिल, चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठते वक्त गिरीं, Video