Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हो गई. इस फेज में कुल वोटिंग 64 फीसदी हुई. दूसरे चरण के लिए केरल, मध्य प्रदेश, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतदान हुआ. असम में भारी संख्या में मतदान हुआ. यहां 77.35 फिसदी वोटिंग हुई, जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतदान से काफी खुश हैं और अपनी जीत की बात कर रहे हैं. सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने 5 में से 4 सीटें जीतने का दावा भी किया है.


असम में दूसरे फेज के लिए वोटिंग के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया, "कल से मेरी प्रतिक्रिया है कि हमारे गढ़ों में बढ़िया मतदान, दूसरा चरण असम में भाजपा के लिए शानदार रहा है. जिन 5 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से हम 4 पर भारी बढ़त के साथ जीत रहे हैं और एक सीट पर स्पष्ट कारणों से बहुत करीबी मुकाबला है." असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन कुछ सीटों पर क्षेत्रिए पार्टियों का भी असर है. वहां कई लोकल मुद्दे है जिसमें नागरिकता, बहु विवाह और सिविल कोड शामिल हैं. 






रिकॉर्ड वोटिंग


दूसरे फेज में असम की पांच सीटों पर चुनाव हुआ है जिसमें करीमगंज में 75.63 प्रतिशत मतदान, नागांव लोकसभा क्षेत्र में 80.56 प्रतिशत, दरांग-उदलगुरी लोकसभा सीट में 78.41 प्रतिशत, सिलचर लोकसभा सीट में 75.97 प्रतिशत और दीफू लोकसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, पहले फेज की पांच लोकसभा सीट के लिए 78.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण में  7 मई को चार लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है जिसमें गुवाहटी, बरपेट, कोकराझार और धुबरी का नाम शामिल हैं. 


यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: 'लड़की भी जीवनभर मायके का सम्मान रखती है', राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर स्मृति ईरानी ने यूं साधा निशाना