Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश (यूपी) के अमेठी से फिलहाल कांग्रेस का उम्मीदवार तय नहीं हो पाया है. प्रत्याशी के नाम में ऐलान से जुड़ी देरी को लेकर पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष पनप चुका है. मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को वहां के गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमेठी से गांधी परिवार के उम्मीदवार को लेकर प्रदर्शन किया.


कांग्रेस के कार्यकर्ता इस दौरान दरी बिछाकर पार्टी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे थे. वे इस दौरान हाथ में तख्तियां लिए थे, जिन पर "अमेठी मांगे गांधी परिवार" और "अमेठी मांगे राहुल गांधी" लिखा हुआ था. कार्यकर्ता केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में नारे लगा रहे थे. 


कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया था अपडेट


27 अप्रैल, 2024 को असम के गुवाहाटी में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी. वह बोले थे, "कुछ दिन और रुको. हम दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.''



प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी रेस में? 


अमेठी सीट को लेकर यह भी कहा गया कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा वहां से लड़ सकते हैं. उन्होंने इससे कुछ दिनों पहले राजनीति में आने के संकेत भी दिए थे. ऐसे में माना जाने लगा कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ ताल ठोक सकते हैं. हालांकि, फिलहाल पार्टी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. 


BJP ने स्मृति ईरानी पर फिर लगाया हैं दांव


अमेठी संसदीय क्षेत्र लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस ने जहां अभी तक वहां अपने पत्ते नहीं खोले हैं, वहीं बीजेपी ने फिर से स्मृति ईरानी पर दांव लगाया है. साल 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने टक्कर दी थी. बीजेपी उम्मीदवार ने तब राहुल गांधी को हार का स्वाद चखाते हुए उन्हीं के गढ़ में बीजेपी का झंडा बुलंद कर दिया था. 


यह भी पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को लिखा खत, जानें- CAA और आर्टिकल 370 का जिक्र कर क्या कहा