Kirodi Lal Meena Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजस्थान सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह बोलते दिख रहे हैं कि, मोदी जी 400 पार करेंगे, तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे. यूजर्स ने वीडियो को सच मानते हुए इस दावे के साथ शेयर किया है कि बीजेपी सरकार के मंत्री भी संविधान बदलने को लेकर सच्चाई बता रहे हैं. हम वीडियो को इस कैप्शन के साथ देख सकते हैं…


भाजपा आरक्षण और संविधान खत्म करने की कसम खा चुकी है. संविधान बदलने के अपने प्रण को सभी भाजपा नेता लगातार दोहरा रहे हैं. राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनें- “मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण ख़त्म करेंगे और #संविधान को भी बदल देंगे”


#एलेक्ट्रोल बांड स्कैम #बेरोजगारी #महँगाई #जुमला



फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट


क्या निकला पड़ताल में?


हमने इस वीडियो की पड़ताल शुरू की. शुरुआत में यह नोटिस किया कि मीणा के सामने जो माइक है उसपर ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज’ लिखा हुआ है. इसको मुख्य आधार मान कर हमने वीडियो की खोज शुरू की. हमें ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज’ का यूट्यूब चैनल मिला,  जहां पर वीडियो का लंबा वर्जन 22 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के टाइटल में कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही ये लिखा हुआ है, जबकि इस वीडियो में मीणा साफ तौर पर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बोल रहे हैं कि,  कांग्रेस ने भ्रम फैला दिया कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे. ये भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश भर में चलाया जा रहा है और गुमराह करके भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं और मोदी जी ने खुद बाड़मेर में कह दिया कि अगर भीमराव अंबेडकर भी खुद इस धरती पर आ जाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते. अमित शाह भी कह गए कि आरक्षण के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी. ये आश्वासन मैं विशेष तौर पर अपने एससी-एसटी के भाइयों देने आया हूं. वह आश्वस्त हैं और उन्होंने भरोसा दिया है कि वे 26 तारीख को कमल का बटन दबाकर, ओम बिड़ला जी को विजयी बनाएंगे.


इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि वह कांग्रेस पर लोगों के बीच में भ्रम फैलाने वाली बात कर रहे थे.



आर्काइव


अंत में हमारी ओर से किए गए वीडियो विश्लेषण से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे वाले वीडियो के हिस्से को बीच से काट कर भ्रामक तरीके से फैलाया गया है.



 


क्या निकला निष्कर्ष?


तथ्यों के जांच के हाद हमने वायरल वीडियो को अधूरा पाया है, जिसमें से एक हिस्से को काट कर झूठ फैलाया जा रहा है. मूल वीडियो में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने संविधान पर कांग्रेस के लिए, ये कहा था कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है कि, अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे. ऐसे में साबित होता है कि मीणा के अधूरे बयान को गलत संदर्भ से शेयर किया गया है.


ये भी पढ़ें


Election Fact Check: राहुल गांधी ले रहे प्रधानमंत्री पद की शपथ, जानिए क्या है इस वायरल वीडियो का सच


 


Disclaimer: This story was originally published by factcrescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.