Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने लिए 370 प्लस और एनडीए के लिए 400 प्लस का जो टारगेट रखा है उसके लिए दक्षिण भारत का किला भेदना बेहद जरूरी है. इसी क्रम में बीजेपी ने साउथ का समीकरण साधने के लिए तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में गठबंधन फाइनल कर दिया है और आंध्र प्रदेश में भी इसका ऐलान हो चुका है.


तमिलनाडु में बीजेपी 6 क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, जबकि कर्नाटक में जेडीएस के साथ समझौता हो गया है. कर्नाटक में बीजेपी 26 और जेडीएस तीन सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जेडीएस के खाते में कर्नाटक की कोलार, हासन और मांड्या लोकसभा सीट दी गईं हैं. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी.


तमिलनाडु में बीजेपी ने इन पार्टियों से मिलाया हाथ


तमिलनाडु में एआईडीएमके से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने 6 क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर लिया है. बीजेपी ने अंबुमणि रामदास की पार्टी पीएमके, टीटीवी दिनाकरन की एएमएमके, टीआर पारीवेंधर की आईजेके, जॉन पांडियन की तमिझगा मक्कल मुन्नैत्र कड़गम (टीएमएमके), एसी षणमुगम की पुथिया नीति काची (पीएनके) और इंडिया मक्कल कालवी मुन्नैत्र कड़गम (आईएमकेएमके) के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन के तहत पीएमके 10, एएमएमके 2 बाकी अन्य चारों पार्टियों को एक-एक सीट दी गई है, जबकि बीजेपी तमिलनाडु में करीब 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने टीडीपी के साथ किया गठबंधन


आंध्र प्रदेश में पहले ही टीडीपी और जनसेना के साथ बीजेपी का गठबंधन फाइनल हो चुका है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना पार्टी मिलकर लड़ेंगी. सीट शेयरिंग की अगर बात की जाए तो राज्य में बीजेपी 10 विधानसभा और 6 लोकसभा सीटों पर, टीडीपी 144 विधानसभा औऱ 17 लोकसभा और जनसेना पार्टी 21 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.


ये भी पढ़ें: ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, AIADMK नेता सी. विजयभास्कर के घर मारा छापा