Amit Shah Moradabad Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों पर तो निशाना साधा ही साथ ही ये भी बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने किन 4 जातियों में देश को बांटकर विकास का काम किया.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने 4 जातियों में पूरे देश को बांटा है - महिला, गरीब, युवा और किसान. इसी के आधार पर पूरे देश में सबका विकास करने का काम किया है.” वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए  अमित शाह ने कहा कि यूपी में माफिया राज अब खत्म हो गया है. यहां आज गुंडे पलायन कर रहे हैं. विपक्ष देश को बांटने का काम कर रहा है. यूपी में विकास के कई काम हुए हैं.

‘मोदी सरकार किए सभी वादे पूरे’

Continues below advertisement

उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा, “पीएम मोदी ने अपने सारे वादे पूरे किए हैं. मैं यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 में आया था. उस समय यहां पर डर, दंगे, गौ तस्करी और गुंडों का राज चलता था. आपने समाजवादी पार्टी को हटाया और यहां पर डर, गुंडे और गौ तस्करी की जगह वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट का काम चालू हुआ और विकास आगे बढ़ा है. योगी आदित्यनाथ जी ने सात साल के अंदर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का काम किया है. यहां से पलायन, माफिया राज और गौ तस्करी खत्म हो गई है.”

‘70 साल तक धारा 370 को बच्चे की तरह दूध पिलाया गया’

उन्होंने कहा, “मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को 4 एयरपोर्ट और 6 एक्सप्रेसवे दिए. कांग्रेस के खरगे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना. मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है. 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया. आज शान से हमारा तिरंगा वहां लहरा रहा है.” अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर हमेशा के लिए भारत के साथ जुड़ गया है.

अमित शाह ने आगे कहा, “आपने दो बार मोदी जी को चुना, मोदी जी ने सारे वादे पूरे किए. कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई. पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. शाह ने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना दी. आप तीसरी बार मोदी सरकार बना दो, मोदी की गारंटी है, इस बार भारत को हम तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना देंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi: 'नवरात्र के दिन में लोग...', तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?