Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: सातवें चरण की वोटिंग खत्म, अब 4 जून को नतीजों का है इंतजार
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत पंजाब, यूपी, बंगाल, बिहार और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी शनिवार (1 जून) को हो रही है. मतदान की शुरुआत सुबह...More
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता का एग्जिट पोल सामने आ गया है. उन्होंने दावा किया कि इसमें गठबंधन 'इंडिया' को 295 सीटें मिलेगी. वहीं बीजेपी के खाते में 220 सीटें जाएगी. एनडीए 235 सीटें जीतेगी.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 58.34 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के बाद कहा कि गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीत रहा है. इससे कम सीटें नहीं आएगी.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सच्चाई लोगों के सामने लाना लक्ष्य है. उन्होंने दावा किया कि गठबंधन 'इंडिया' की जीत होगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता में वोट करने के बाद विक्ट्री का साइन दिखाया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने पश्चिम बंगाल में मतदान किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि पुलिस ने हमे मारा और इस कारण हम प्रदर्शन कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार को मतदान जारी है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर 'इंडिया' गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ सहित देश के 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सभी लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.
संदेशखाली के शेखपरा आगराटी गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इन लोगों का आरोप है कि गांव के एक घर में किसी ने बम रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में 19 साल के एक लड़के को पकड़ा है. इसके अलावा दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया, लेकिन हिरासत में लिए गए दो लोगों को नहीं छोड़ा गया है. इसे लेकर ही यहां पर विरोध किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में माहौल खराब हो गया है. महिलाओं ने थाना घेर लिया है और वहां भारी पुलिस बाल तैनात है. महिलाओं ने राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरा है. यहां जबरदस्त तरीके से नारेबाजी हो रही है.
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में माहौल खराब हो गया है. महिलाओं ने थाना घेर लिया है और वहां भारी पुलिस बाल तैनात है. महिलाओं ने राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरा है. यहां जबरदस्त तरीके से नारेबाजी हो रही है.
पश्चिम बंगाल के 9 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं की वजह से वोटिंग प्रभावित हुई है. जादवपुर और डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी, आईएसएफ और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने दावा किया है कि राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं. सुबह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,450 शिकायतें मिलीं, जिनमें ईवीएम में गड़बड़ी और एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया.
दक्षिण 24 परगना के भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने कहा, "भांगर में टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुई हैं. इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है. हिंसा की वजह से लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.''
चुनाव आयोग ने देश की 57 सीटों पर हो रही वोटिंग के आंकड़ों को जारी कर दिया है. दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान हुआ है. नीचे राज्यवर वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है.
- बिहार - 35.65%
- चंडीगढ़ - 40.14%
- हिमाचल प्रदेश - 48.63%
- झारखंड - 46.80%
- ओडिशा - 37.64%
- पंजाब - 37.80%
- यूपी - 39.31%
- पश्चिम बंगाल - 45.07%
पंजाब के गुरदासपुर में अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि वोटर स्लिप पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की तस्वीरें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वोटर स्लिप पर किसी पार्टी का चिन्ह या उम्मीदवारों की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए, लेकिन गुरदासपुर में AAP उम्मीदवार भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल की तस्वीरों वाली वोटर स्लिप बांट रहे हैं. स्लिप पर आप का चुनाव चिन्ह और उस पर उम्मीदवार की फोटो भी लगी हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "हमने चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की है. एक आप नेता पन्नू (बलबीर सिंह पन्नू), जो उम्मीदवार नहीं हैं. मगर वह पोलिंग बूथ में घुस रहे हैं. हमने एक्शन लेने के लिए चुनाव आयोग को इसकी वीडियो भेजी है."
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बात की है. चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक होने वाली है. इस पर तेजस्वी ने कहा, "यह एक नियमित बैठक है, हम ऐसी बैठकें करते रहते हैं.' हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. बिहार में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. हमें इतनी सीटें मिलेंगी कि बीजेपी केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाएगी."
ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या-157 के एक बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) की मौत हो गई है. कलेक्टर और डीएम सह डीईओ निखिल पवन कल्याण ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मृतक की पहचान मनोरंजन साहू (58) के तौर पर हुई है, जिसकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई.
पश्चिम बंगाल के संदेशखली में वोट डालने के बाद भाजपा की बशीरहाट उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, "मैंने 11 साल बाद अपना वोट डाला है. टीएमसी के गुंडे कुछ नहीं कर पाएंगे. लोग खुद फैसला करेंगे और पीएम मोदी को चुनेंगे."
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबर है. जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में, तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विरोध शुरू हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके से कुछ देशी बम भी बरामद किये गये.
इस बीच, दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों से कोई भी ईवीएम या वीवीपैट मशीन नहीं ले जाया गया और जो पानी में फेंके गए वे आरक्षित ईवीएम थे.
संदेशखाली के बरमजुर इलाके में बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने कल रात उनके पोलिंग एजेंटों के घरों पर जाकर उन्हें धमकी दी.
बीजेपी की दुमका उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, "मैंने शहर के कई बूथों का दौरा किया है और अनियमितताएं पाई हैं, जिसके बारे में मैंने डीसी को सूचित किया है. मुझे हर जगह से फोन आ रहे हैं. मैं चुनाव रद्द करने और पुनर्मतदान का आदेश देने के लिए चुनाव आयोग को लिखूंगी."
पश्चिम बंगाल में आज लोकसभा चुनाव के दौरान झड़प पर बीजेपी नेता और सांसद दिलीप घोष ने कहा, "टीएमसी ये सब हार के डर से कर रही है, लेकिन वोटिंग पूरी होगी."
पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. मैं सभी से अपने घर से बाहर निकलने और लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाने का आग्रह करती हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने पहले चरण में ही '400 पार' का नारा दिया था. उन्होंने फिर कभी ऐसा नहीं किया. अब वे ये नारा नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि देश की जनता ने इस नारे की हवा निकाल दी. इस बार देश की जनता ने तय कर लिया है कि 'जनता की सरकार' बनेगी."
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना में वोट डाला है. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने भी पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 11 बजे तक कुल 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ. आइए जानते हैं कहां कितना मतदान हुआ...
बिहार - 24.25
चंडीगढ़ - 25.03
हिमाचल प्रदेश - 31.92
झारखंड - 29.55
ओडिशा - 22.64
पंजाब - 23.91
यूपी - 28.02
पश्चिम बंगाल - 28.10
कोलकाता में एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ नारे लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है. इन आरोपों को लेकर तपस रॉय ने कहा, "मैं प्रॉक्सी वोटों के बारे में नहीं जानता, उनके पोलिंग एजेंट वहां (मतदान केंद्र पर) मौजूद रहते हैं."
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने पार्टी ऑफिस में पूजा-अर्चना की है. वह यहां वोट डालने के बाद पहुंची और फिर पूजा की. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा था कि इस वक्त हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लहर चल रही है.
वहीं, मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह के साथ रामपुर के शनि मंदिर में पूजा की. वह यहां वोट डालने से पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमें लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ये मंडी के 14 लाख लोगों की जीत होगी, न कि सिर्फ विक्रमादित्य सिंह की. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
बिहार के रोहतास में भोजपुरी गायक और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा है, "मैं कुछ भी नहीं हूं, लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं और मैं इससे खुश हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना बहुमूल्य वोट दें. लोगों के आशीर्वाद के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं."
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने ईवीएम लूट पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है कि वह एक मॉक ईवीएम था. हालांकि मैंने जानकारी इकट्ठा नहीं की है, लेकिन मैंने अपने ब्लॉक नेतृत्व से सुना है कि यह वह मॉक ईवीएम था. चिंता की कोई बात नहीं है. मतदान शांतिपूर्ण रहा है और मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि आज इस जनविरोधी सरकार को करारा जवाब देने का आपका समय है."
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हर बार हिंसा देखने को मिल रही है. पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक के दौरान बंगाल रक्तरंजित हुआ है. पंचायत चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा की मुख्य वजह आर्थिक संसाधानों पर पकड़ रहती है. सरकारी फंड को बांटने का काम पंचायत स्तर पर होता है, इसलिए इस चुनाव को जीतने के लिए उम्मीदवार किसी भी हद तक चले जाते हैं. लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलता है. जब पार्टी कार्यकर्ता राजनीतिक विरोध के चलते एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर इलाके में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर डंडे बरसाए हैं.
पंजाब के फिरोजपुर कैंट में भारतीय सेना के अधिकारियों को वोट डालते हुए देखा गया. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, ''मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और उन लोगों के खिलाफ वोट करें जो संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. हमने आपको पहले भी कहा है कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा और हम 300 सीटें पार करेंगे.''
यूपी कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "जनता सब कुछ तय करती है. पहले भी प्रधानमंत्री 'बनारस के लाल' के खिलाफ हार चुके हैं. बाबा विश्वनाथ और काशी के लोगों के आशीर्वाद से मैं जीतूंगा. काशी के लोगों का प्यार मेरे साथ है." उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल वोकल फॉर लोकल होगा. लोग लोकल को प्राथमिकता देंगे. कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी गलियों, अपनी मिट्टी को नहीं जानता. मां गंगा का एक दिखावा करने वाला पुत्र जो समुद्र के किनारे ध्यान कर रहा है. अगर आपको यह करना है तो गंगा नदी के तट पर करें." अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने वोटिंग के बीच ईवीएम की लूट की जानकारी दी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट किया, "आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलटाली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए हैं और 1 सीयू, 1 बीयू , 2VVPAT मशीनों को तालाब के अंदर फेंक दिया गया. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सेक्टर के अंतर्गत सभी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है और सेक्टर पदाधिकारी को कागजात उपलब्ध करा दिये गये हैं."
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत शनिवार सुबह से ही आठ राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सातवें चरण में कुल 11.31% मतदान हुआ है. नीचे राज्यों में हुई वोटिंग प्रतिशत की जानकारी दी गई है.
- बिहार - 10.58%
- चंडीगढ़ - 11.64%
- हिमाचल प्रदेश - 14.35%
- झारखंड - 12.15%
- ओडिशा - 7.69%
- पंजाब - 9.64%
- यूपी - 12.94%
- पश्चिम बंगाल - 12.63%
मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पूरे हिमाचल में देखने को मिल रही है. उन्होंने 2 महीने में 200 रैलियां की हैं. हम लोग मोदी जी की सेना हैं. मोदी जी जब राजनेता भी नहीं थे, तब भी वो हिमाचल की वादियों में न जाने कितने दशकों तक ध्यान करते रहे.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बमबारी की हुई है. ये घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. शहर के भांगर इलाके में बमबारी हुई है, जहां सुबह से ही वोटिंग हो रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने यहां पर अपना वोट डाला. यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है.
संगरूर में अपना वोट डालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पंजाब के लोग जागरूक हैं और वे बड़ी संख्या में वोट करते हैं. हमें वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट करें और अच्छे प्रतिनिधियों को चुनें. ऐसे लोगों को चुनें जो आपके लिए काम कर सकें. आज मैंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. वीवीपैट (मतदान केंद्र पर) में कुछ समस्या थी और अधिकारियों ने इसे बदल दिया.'
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुछ सबसे चर्चित उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर, चरणजीत सिंह चन्नी, महेंद्र नाथ पांडे, रवि शंकर प्रसाद, अभिषेक बनर्जी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, मीसा भारती, अनुप्रिया सिंह पटेल, नीरज शेखर, पवन सिंह, रवि किशन, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, हंस राज हंस और सीता सोरेन शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुछ सबसे चर्चित उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर, चरणजीत सिंह चन्नी, महेंद्र नाथ पांडे, रवि शंकर प्रसाद, अभिषेक बनर्जी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, मीसा भारती, अनुप्रिया सिंह पटेल, नीरज शेखर, पवन सिंह, रवि किशन, उपेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल यादव, हंस राज हंस और सीता सोरेन शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने अपने पिता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, "पोलिंग बूथों पर नजर डालें तो लोगों में भारी उत्साह है. लोग लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं. हर कोई अच्छी सरकार के लिए वोट डालने निकला है।' बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए बहुत काम किया है और मुझे विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा."
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "2024 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि संविधान ने जो अधिकार आपको दिया है, उसका सदुपयोग करें और अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने जरूर जाएं. आपका एक वोट आपके एक पूरे जीवन को बदलने की शक्ति रखता है. इसीलिए मतदान अवश्य करें और नये भविष्य के निर्माण से जुड़ें."
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने सोमनाथ में कहा कि कांग्रेस को अपनी स्थिति मालूम है. ऐसा लग रहा है कि एग्जिट पोल बीजेपी के 400 पार के नारे पर मुहर लगा देगा. बीजेपी भी हारी है, लेकिन एग्जिट पोल का बहिष्कार कभी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रचंड हार होने वाली है. जब से राहुल गांधी कांग्रेस में आए हैं. हर एक चीज का बहिष्कार हो रहा है. कांग्रेस को आत्म चिंतन करना चाहिए और डटकर हार का सामना करना चाहिए.
पटना में मतदान करने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी-एनडीए बिहार में 40 और 400 पार नहीं कर रहे हैं. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों से सातवें चरण में वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, "प्यारे देशवासियों, आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं. आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से अंतिम प्रहार जरूर कीजिए. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है."
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी एवं सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना में वोट डाला है.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव गाय को चारा खिलाने के लिए पटना के एक गौशाला में पहुंचे हैं. पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती के बीच मुकाबला है. रामकृपाल यादव ने कहा, "मैं पाटलिपुत्र के लोगों से अपील करूंगा कि वे पाटलिपुत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट दें. मैं यह भी चाहता हूं कि लोग बड़ी संख्या में बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें."
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से पार्टी उम्मीदवार अजय राय ने शहर के बड़ा गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की है. उन्होंने कहा, "मेरी पूजा में अंतर यह है कि मैं काशी का पुत्र हूं, मैं काशी के मंदिर में प्रार्थना करता हूं. काशी बाबा विश्वनाथ के त्रिशूल पर खड़ी है. मुझे जो भी प्रार्थना करनी है, मैं यहां प्रार्थना करूंगा. यह यह समय लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहने का है. जन प्रतिनिधि का मतलब जनता के साथ खड़ा होना है."
बीजेपी सांसद और गोरखपुर से पार्टी प्रत्याशी रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति किशन के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट विकसित भारत, राम राज्य और भारत तो विश्व गुरु बनाने के लिए डाला है."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने जालंधर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में वोट करने आएंगे और मैं चाहता हूं कि जालंधर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो. यह हमारा कर्तव्य है. ऐसी सरकार लानी चाहिए जो लोगों के लिए काम कर सके. मैं बिल्कुल भी वीआईपी नहीं हूं, वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.अगर कोई लंगर के लिए कतार में खड़ा हो सकता है तो यहां भी खड़ा हो सकता है."
एसबीएसपी अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सातवें चरण के लिए बलिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और लोगों के बेहतर भविष्य के लिए अपना वोट डालें."
एसबीएसपी अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सातवें चरण के लिए बलिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और लोगों के बेहतर भविष्य के लिए अपना वोट डालें."
यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन वोट डालने के लिए पहुंचे हैं. उन्हें एक पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे हुए देखा गया. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा की काजल निषाद और बीएसपी के जावेद अशरफ से है.
पूर्व राजनयिक और अमृतसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनका मुकाबला कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला, आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह धालीवाल और शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी से है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा, "ये लोकतंत्र का त्योहार है. आज यूपी की 13 सीटों समेत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता के सामने अपने मुद्दे रखे. मतदाताओं ने बहुत उत्साह दिखाया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो वोट डालने आए हैं. देश भर में मिल रहे समर्थन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो युवाओं और देश के लिए काम करने वाली पार्टी सफल होगी. हमें विश्वास है कि 4 जून को मोदी फिर बनेगी सरकार."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला. उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं इस बूथ पर पहला वोटर था. मैं सभी मतदाताओं से सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मतदान करें और भारत को एक सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में योगदान दें."
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद कहा, "आज भारत का महापर्व है. नागरिकों का एक-एक वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें."
यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने वोट डाला है. गाजीपुर में उनका मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय और बीएसपी के उमेश कुमार सिंह से है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है. इस सीट पर बीजेपी के रवि किशन का मुकाबाल समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से है. बीएसपी ने यहां से जावेद अशरफ को टिकट दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवें चरण की वोटिंग के लिए मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा, "आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण है. मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आइए मिलकर अपने लोकतंत्र को अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं."
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई है. इस चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने कहा है कि कहीं ऐसा नहीं होता है कि 3 महीने तक चुनाव ही चल रहा हो. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें. देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है. वह 2019 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 57 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है. इनमें बिहार की 8, चंडीगढ़ की 1, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें हैं. साथ ही ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. अमृतसर के एक पोलिंग बूथ पर प्रीसाइडिंग ऑफिसर शिविंदर देवड़ा ने कहा, "यहां पर 541 अधिकारी हैं. मशीनें तैयार हैं और मॉक पोल किया जा रहा है. चुनाव आयोग और डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट के जरिए यहां पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं."
एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी NDA के पक्ष में मतदान होगा. इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे."
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा, "मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे भारत को श्रेष्ठ बनाने और बिहार को 'विकसित बिहार' बनाने के लिए मतदान करें. इस देश को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दें."
- यूपी-पंजाब में सर्वाधिक 13-13 सीटों पर चुनाव हो रहा है.
- पिछली बार एनडीए को इन 57 सीटों पर बड़ी जीत मिली थी.
- कांग्रेस को इसमें से 8 सीटों पर जीत मिली थीं.
- सातवें चरण में करीब 10 करोड़ लोग वोट देंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, अनुराग ठाकुर की हमीरपुर सीट, कंगना रनौत की मंडी सीट पर भी आज ही वोटिंग है.
- मोदी सरकार के पांच मंत्री, दो पूर्व सीएम की साख भी दांव पर लगी हुई है.
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार (1 जून) यानी आज वोटिंग होने वाली है. इस चरण में कुल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Lok Sabha Election Phase 7 Voting Highlights: सातवें चरण की वोटिंग खत्म, अब 4 जून को नतीजों का है इंतजार