Lok Sabha Election 2024 Highlights: अमित शाह, दिग्विजय सिंह और डिंपल यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत का हो गया फैसला, तीसरे चरण की वोटिंग खत्म
Lok Sabha Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कुल 61.11 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग असम और सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया है.
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार (सात मई, 2024) को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93...More
वोटर्स टर्नआउट के मुताबिक तीसरे चरण में 61.11 फीसदी मतदान हुआ है.
| राज्य | मतदान प्रतिशत |
| असम | 75.01% |
| बिहार | 56.55% |
| छत्तीसगढ़ | 66.99% |
| दादर और नगर हवेली | 66.61% |
| दमन और दीव | 62.31% |
| गोवा | 74.22% |
| गुजरात | 56.55% |
| कर्नाटक | 67.13% |
| मध्य प्रदेश | 63.00% |
| महाराष्ट्र | 54.09% |
| उत्तर प्रदेश | 57.23% |
| पश्चिम बंगाल | 73.93% |
सात बजते ही तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. इसी के साथ 12 राज्यों की 93 सीटों पर चुनाव लड़ रहे कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला भी EVM में बंद हो गया है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर विपक्षी कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह का भी नाम शामिल है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना वोट डाला.
लोकसभा चुनाव के शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 60.19 रहा जिसमें असम - 74.86, बिहार - 56.01, छत्तीसगढ़ - 66.87, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव - 65.23, गोवा - 72.52, गुजरात - 55.22, कर्नाटक - 66.05, मध्य प्रदेश - 62.28, महाराष्ट्र - 53.40, उत्तर प्रदेश - 55.13 और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत रहा.
पीठासीन अधिकारी शराफत अली खान ने कहा, ''हमने ऐसा पहली बार किया है. ये 'होम वोटिंग' भारत के लोकतंत्र के बारे में खुद बताती है. कुछ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता श्रीनगर में हैं जिनके लिए इस 'होम वोटिंग' की व्यवस्था की जा रही है. हम यहां तीन वोटों के लिए हैं जो आज डाले जाने हैं."
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा जाडेजा के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने गुजरात के जामनगर में अपना वोट डाला.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हम कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव निष्पक्ष हो. जहां भी फर्जी वोटिंग हुई, हमारे लोगों ने उसका विरोध किया. मशीन (ईवीएम) तो मशीन होती है, मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि मुझे ईवीएम पर आपत्ति है. उस मशीन में आप यह नहीं देख सकते कि वोट किधर जा रहा है. वीवीपैट मशीन में सॉफ्टवेयर होता है, वो सॉफ्टवेयर तय करता है कि क्या होगा, मैं कुछ भी करूंगा, सॉफ्टवेयर जो चाहेगा वही प्रिंट होगा और वही गिना जाएगा.''
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. यह माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मंशा के कारण है. उनका ध्यान सिर्फ किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है. उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस और भारत गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और आइए मिलकर एक मजबूत और एकजुट भारत का निर्माण करें."
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ""तीसरे चरण का मतदान (लोकसभा चुनाव के लिए) चल रहा है और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है. तीसरे चरण के मतदान ने यह भी पुष्टि की है कि 4 जून INDI ब्लॉक की एक्सपाइरी डेट है."
अमीनगांव में अपना वोट डालने के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "असम चुनाव का आज आखिरी दिन है. हमने शांतिपूर्ण ढंग से समापन कर लिया है. बहुत अच्छा मतदान हुआ. हमने पहले दो चरणों में लगभग 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है. आज भी मुझे 80 प्रतिशत मतदान का भरोसा है. असम के लोग ऐसे भारत का समर्थन करेंगे जो विश्व गुरु बनेगा. हम आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस मुसलमानों के प्रवेश के लिए आरक्षण को विकृत करना चाहती है. आज लालू यादव के बयान ने हमारी आशंका को सही साबित कर दिया.”
एआईयूडीएफ नेता नजरुल हक ने मतदान के बाद कहा धुबरी में उनका वोट डालने के बाद बोले, "धुबरी में, हम कांग्रेस के खिलाफ 60,000-70,000 वोटों से आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस दूसरे स्थान पर आएगी, जबकि एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) पहले स्थान पर आएगी."
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक असम में 63.08, बिहार - 46.69, छत्तीसगढ़ - 58.19, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव - 52.43, गोवा - 61.39, गुजरात - 47.03, कर्नाटक - 54.20, मध्य प्रदेश - 54.09, महाराष्ट्र - 42.63, उत्तर प्रदेश - 46.78 और पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत तक मतदान हुआ.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बारपेटा संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है.
चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने कहा, ''तीसरे चरण के चुनाव के बाद यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी दक्षिण में साफ है, उत्तर में हाफ है. 4 जून को एक नई सुबह होगी जिसका देश इंतजार कर रहा है और I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी."
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस की एक ही आदत है और वह है झूठ. कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है. वे ऐसी घोषणाएं करते हैं जो आज तक पूरे नहीं किए. कांग्रेस भ्रष्टाचार, देश में नक्सलवाद, देश में आतंकवाद की जननी है."
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (सात मई, 2024) को इस आम चुनाव को दलितों, आदिवासियो और पिछड़ों के भविष्य के लिए बेहद अहम बताया. झारखंड में चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस, इंडिया गठबंधन, चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन...हम सब मिलकर संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ रहे हैं.
संविधान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- यह कोई आम किताब नहीं है. यह देश का संविधान है...यही आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की आवाज है.
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत दोपहर एक बजे तक कुल 39.92% मतदान हुआ. असम में 45.88%, बिहार में 36.69%, छत्तीसगढ़ में 46.14%, दादर और नगर हवेली के साथ दमन और दीव में 39.94%, गोवा में 49.04%, गुजरात में 37.83%, कर्नाटक में 41.59%, मध्य प्रदेश में 44.67%, मध्य प्रदेश में 31.55% , उत्तर प्रदेश में 38.12% और पश्चिम बंगाल में 49.27% मतदान हुआ.
असम- 45.88%
बिहार- 36.69%
बंगाल- 49.27%
मध्यप्रदेश- 44.67%
गुजरात- 37.83%
उत्तरप्रदेश- 38.12%
कर्नाटक- 41.59%
छत्तीसगढ़- 46.14%
गोवा- 49.04%
महाराष्ट्र- 31.55%
गुजरात- 37.83%
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा. ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा, बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं. जो गर्मियों में वोटिंग हो रही है, वो एक महीने पहले भी कराई जा सकती थी. अखिलेश ने कहा, ये वोट आपका जीवन बदल सकता है. सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. यही वोट संविधान को मजबूत करेगा. जितना ज्यादा वोट डाला जाएगा, उतना ही लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा. यही वोट जीवन में बदलाव लाता है. जुमला, धोखा, झूठ का नाम ही गारंटी है. न किसान की आय दोगुनी हुई, न रोजगार है, जब परीक्षा लिखता है तो उसके पेपर लीक हो गए. महंगाई चरम सीमा पर है. आम लोग महसूस करते हैं कि महंगाई है आज. महंगाई इसलिए भी है कि बीेजपी कुछ लोगों को मुनाफा पहुंचाना चाहते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सभी मिलकर इस बार कांग्रेस को जिताएंगे. कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. चुनाव आयोग को वोटिंग का मतदान के दिन शाम को ही डेटा देना चाहिए. इस बार चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा है, जनता इसे लेकर ही वोट कर रही है.
मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ में बूथ एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पोलिंग अफसरों का कहना है कि कांग्रेस के बूथ एजेंट आए ही नहीं. घटना मालदा के गोपालपुर की है. टीएमसी नेताओंम का दावा है कि कांग्रेस झूठे और गलत आरोप लगा रही है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई.
बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में वोट डाला. अमित शाह गांधीनगर से ही लोकसभा चुनाव मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है. कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उधर, मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई है. मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर के हनोल प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 12 पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट से ललित वसोया को मैदान में उतारा है.
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.
चुनाव आयोग में टीएमसी ने 8 बजे तक कुल 81 शिकायतें दर्ज कराई हैं. अकेले मालदा में 50 शिकायत दर्ज कराई गई हैं. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम से जुड़ी हैं. कुछ शिकायतें सुरक्षाबलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने के भी हैं.
सपा ने मैनपुरी सीट पर चल रहे मतदान के बीच पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. सपा ने ट्वीट किया, मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं.
पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे. अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.
एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराओ से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से आलोक शर्मा और कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है.
पीएम मोदी भी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं.
अमित शाह अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में बने बूथ पर पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी अपना वोट डालने पहुंचेंगे.
तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.
लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में अब तक 189 सीट (35%) पर मतदान हो चुका है. आज 93 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी चार चरणों में 260 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चऱण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 17 करोड़ वोटर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं.
1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- विदिशा, BJP
2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस
3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP
4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- हावेरी, BJP
5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम
लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP
1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यानी करीब 7.30 बजे अहमदाबाद के निशान शिक्षण संस्थान, रानिप पहुंचेंगे और अपना वोट डालेंगे. वोट डालने के बाद पास में ही अपने भाई सोमाभाई के आवास जाएंगे और परिवार के लोगों से मुलाकात करेगें.
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी आज गुजरात के अहमदाबाद में मतदान करेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Lok Sabha Election 2024 Highlights: अमित शाह, दिग्विजय सिंह और डिंपल यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत का हो गया फैसला, तीसरे चरण की वोटिंग खत्म