Lok Sabha Election 2024 Highlights: दूसरे चरण की वोटिंग में त्रिपुरा नंबर-1, UP सबसे फिसड्डी, जानिए कहां कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election Highlights: दूसरे चरण में 6 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 76.9 फीसदी प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं छत्तीसगढ़ में 72.51 फीसदी फीसदी वोट डाले गए. यूपी में सबसे कम वोटिंग दर्ज किया गया.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Apr 2024 11:32 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम के...More

Lok Sabha Election 2024: कहां कितनी वोटिंग हुई?

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राज्यवार मतदान प्रतिशत -


असम - 76.94 फीसदी
बिहार-  57.44 फीसदी
छत्तीसगढ़-  74.28 फीसदी
जम्मू-  72.32  फीसदी
कर्नाटक - 68.38 फीसदी
केरल-  67.49 फीसदी ( वायनाड - 72. 62 फीसदी )
मध्य प्रदेश-  58.26 फीसदी
महाराष्ट्र -  59.63 फीसदी
मणिपुर - 78.78 फीसदी
राजस्थान - 64.07 फीसदी
त्रिपुरा -79.66 फीसदी
उत्तर प्रदेश  - 54.85 फीसदी
पश्चिम बंगाल -  71.84 फीसदी