Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद राहुल द्रविड़ ने मतदाताओं से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है.


अपना वोट डालने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत में कहा कि हर किसी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. यह एक अवसर है जो हमें लोकतंत्र में मिलता है. इस दौरान राहुल द्रविड़ वोट डालने की कतार में खड़े हुए नजर आए. दरअसल, लोकसभा के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. वहीं, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.






दूसरे चरण की वोटिंग में 15 करोड़ वोटर्स लेंगे हिस्सा


लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कुल 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर 15.88 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें से 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 थंर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.


पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया था. जहां पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि, पहले चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था. वहीं, दोपहर 3 बजे तक 49.9 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदान के बाद बोले प्रकाश राज- ‘नफरत और देश को बांटने वालों के खिलाफ किया वोट'