Lok Sabha Election: ओडिशा सरकार ने राज्य की 28 लोकसभा और 147 विधानसभा सीट पर चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. राज्य में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा.


सरकारी कार्यालयों में कब रहेगी छुट्टी?


अधिसूचना में कहा गया है, ''ओडिशा सरकार ने लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सरकारी ऑफिस और मजिस्ट्रेट अदालतों (कार्यकारी) के कर्मचारियों के लिए 13 मई (सोमवार), 20 मई (सोमवार), 25 मई (शनिवार) और एक जून (शनिवार) को छुट्टी की घोषणा की है, ताकि सभी कर्मचारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.


चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राज्य की 28 विधानसभा सीट और चार लोकसभा सीट- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट के लिए 13 मई को मतदान होगा. वहीं बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का लोकसभा सीट के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा.


ओडिशा में कब होंग चुनाव


राज्य की छह लोकसभा सीट- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर में तीसरे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इन लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा. ओडिशा की शेष छह सीट मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर तथा 42 विधानसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान प्रस्तावित होगा.


इससे पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार (2 अप्रैल) को ओडिशा सरकार को दो जिलाधिकारियों, पांच पुलिस अधीक्षकों और एक पुलिस महानिरीक्षक समेत आठ अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया था. आयोग के सचिव राकेश कुमार ने ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना को लिखे पत्र में कहा कि उक्त अधिकारियों का तबादला चुनाव से अतिरिक्त कार्यों के लिए किया जाए.


पत्र में कहा गया, ‘‘मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि आयोग ने निर्णय लिया है कि आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से गैर-चुनाव संबंधी पदों पर स्थानांतरित किया जाए.’’


ये भी पढ़ें : Lok Sabha Polls 2024: परषोत्तम रूपाला पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने राजपूत उम्मीदवार को दे दिया टिकट, जानें कांग्रेस की 13वीं लिस्ट में कौन-कौन