Lok Sabha Election 2024 Live: 'लोगों ने मोदी सरकार पक्की कर दी है', यूपी के बस्ती में प्रधानमंत्री बोले

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा. इसको देखते हुए पीएम मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेता प्रचार में जुटे हुए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 May 2024 03:56 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरण हो चुके हैं. छठे चरण को देखते हुए बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष...More

Lok Sabha Election 2024 Live: 'सपा-कांग्रेस के लोग पानी का नल भी खोलकर ले जाएंगे', पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर हमला

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी ने गरीबों को 4 करोड़ घर दिए, अब सपा-कांग्रेस ने सब कुछ पलटने का फैसला किया है, वे इन 4 करोड़ घरों की चाबी ले लेंगे, घर छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे. मोदी ने 50 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए जनधन खाते खोले, वे (सपा-कांग्रेस) आपका बैंक खाता बंद कर देंगे और आपका पैसा छीन लेंगे. मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचा दी, ये लोग बिजली कनेक्शन काट कर फिर से अंधेरा फैला देंगे. मोदी हर घर में पानी पहुंचा रहे हैं, सपा-कांग्रेस के लोग आपके घर का पानी का नल भी खोलकर ले जाएंगे और वे इसमें विशेषज्ञ हैं.”