Lok Sabha Election 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 195 नाम की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. अब कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करने वाली है. गुरुवार (7 मार्च 2024) देर रात तक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें कई नामों पर मुहर लग गई है और आज (8 मार्च 2024) कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. 

बीजेपी की तरह ही कांग्रेस की पहली लिस्ट में भी कई बड़े दिग्गजों के नाम शामिल होंगे. ये माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का नाम होगा और वो वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद भी हैं. राहुल गांधी के अलावा पहली लिस्ट में पार्टी ने लगभग 40 नामों पर मुहर लगाई है.

केरल में सभी सांसदों को दोबारा मिल सकता है मौका

जिन 40 उम्मीदवारों का नाम कांग्रेस की पहली लिस्ट में ला सकती है, उनमें तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर भी चर्चा हुई है. इन दोनों दिग्गजों का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है. सूत्रों की मानें तो केरल के सभी सांसदों को कांग्रेस फिर से टिकट दे सकती है. वहीं कर्नाटक और तेलंगाना की भी 6-6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम CEC की बैठक में तय किए जा चुके हैं.

इन राज्यों में उम्मीदवारों पर बन चुकी है सहमति

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय के उम्मीदवारों पर भी सहमति बन गई है और इनके भी नाम का ऐलान पहली लिस्ट में हो सकता. हालांकि दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर पेच अभी भी फंसा हुआ है. CEC की बैठक से निकलने के बाद पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया था कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्ष्यद्वीप से उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. इन नामों का ऐलान आज किसी भी समय हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक की तारीख भी बता दी है. कांग्रेस CEC की अगली बैठक 11 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर ने कर लिया फैसला, इन्हें मिली दिल्ली की सियासत संभालने की जिम्मेदारी