Badruddin Ajmal On BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए तीसरे कार्यकाल के दावे पर कई विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के दावे पर तंज कसा है. 


लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने गुरुवार (27 जुलाई) को कहा कि पीएम मोदी की तीसरे कार्यकाल की बात उनका सपना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा.


पीएम मोदी पर क्या कुछ बोले बदरुद्दीन अजमल? 


आजतक से बात करते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ''तीसरी इकोनॉमी तो बनेगी इंडिया लेकिन वो तीसरी बार (सरकार) बना रहे हैं, मेरे खयाल से ये सपना है. नींद से उठेंगे तो पता चलेगा.'' उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की केंद्र में वापसी इतनी आसान नहीं है.


कांग्रेस का पीएम मोदी के दावे पर रिएक्शन


बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''अंकगणितीय अनिवार्यता पर व्यक्तिगत गारंटी देना मोदी जी की खासियत है. इस दशक में भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी पिछले काफी समय से की जा रही है और इसकी गारंटी है- चाहे कोई भी अगली सरकार बनाए. मुख्य अंतर विकास के प्रकार का है जिसकी INDIA पार्टियां गारंटी देती हैं- ऐसा विकास जो सामाजिक रूप से कहीं ज्यादा समावेशी है, विकास जो जॉब पैदा करता है, खत्म नहीं, विकास जो हर जगह आय बढ़ाता है और विकास जो पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ है.''


पी चिदंबरम ये बोले


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट किया, ''जीडीपी के संबंध में भारत की रैंक आज 5 है, जो हमारे लिए गर्व की बात है. प्रति व्यक्ति आय मामले में भारत की रैंक 128 है, इससे हमें विनम्र और तेज गति से बढ़ने के लिए दृढ़संकल्पित होना चाहिए. एक दिन भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, लेकिन हमारा लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और दुनिया के शीर्ष 10 देशों में स्थान बनाना होना चाहिए. आओ बात करें प्रति व्यक्ति आय की. यही समृद्धि का असली पैमाना है.






क्या कहा था पीएम मोदी ने?


पीएम मोदी बुधवार (26 जुलाई) को दिल्ली के प्रगति मैदान नें अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था. दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है.’’


यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा: 2 महिलाओं से बर्बरता मामले में केंद्र का SC में हलफनामा, 'CBI करेगी जांच, केस बाहर ट्रांसफर कर दें'