Abhijit Gangopadhyay Derogatory Remarks: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय की मुश्किलें बढ़ सकती है. अभिजीत गंगोपाध्याय कलकत्ता हाईकोर्ट के जज से नेता बने हैं. उनके विवादित बयान पर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीएमसी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने अभिजीत गंगोपाध्याय के ऊपर आदर्श आचार संहिता और कानून के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन का आरोप लगाया है. 


ममता बनर्जी पर दिया था विवादित बयान 


पूर्वी मिदनापुर के चैतन्यपुर में एक चुनावी रैली अभिजीत गंगोपाध्याय ने ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'तृणमूल कांग्रेस कहती है कि रेखा पात्रा (भाजपा की संदेशखाली उम्मीदवार) को 2,000 रुपये में खरीदा गया है. ममता बनर्जी जी, आपकी कीमत क्या है, 10 लाख रुपये? इसी वजह से क्योंकि आप मशहूर ब्यूटिशियन से अपना मेकअप कराती हैं. क्या रेखा पात्रा को 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है, क्योंकि वो लोगों के घर में काम करती हैं. एक महिला दूसरी महिला का इतना अपमान कैसे कर सकती है.'


TMC नेता शशि पांजा ने साधा निशाना


TMC नेता शशि पांजा ने कहा,  'उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बहुत अपमानजनक है, वे पूर्व न्यायधीश हैं, उन्हें कानून की समझ है. BJP में जो जितनी गाली देता है, वह उतना ही भाजपा की सीढ़ियों से ऊपर जाता है, उसका प्रमोशन होता है. BJP में कोई माफी नहीं मांगता, इस बात को लेकर उन्हें कोई ग्लानि नहीं है. यह बयान उनका चरित्र दर्शाता है. हम इसके खिलाफ चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख रहे हैं, इस तरह के उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए.'


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: BJP को नहीं मिला बहुमत तो क्या करेंगे? ताजा इंटरव्यू में अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा