Assembly By-Elections: तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 26 जून को होगी. चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री के बनने के बाद खाली हुई थी.


वहीं रामपुर सीट आजम खान (Azam Khan) के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद चुने गए थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.






वहीं त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे. राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. चड्ढा ने राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.


निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी और उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी.


Rajya Sabha Polls: शिवसेना नेता संजय राउत और संजय पंवार कल दाखिल करेंगे नामांकन, CM उद्धव ठाकरे रहेंगे मौजूद


Yasin Malik की सजा पर बौखलाया पाकिस्तान, शाहबाज शरीफ से लेकर बिलावल भुट्टो तक किसने क्या कहा?