Rajya Sabha Election: इस बार राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में शिवसेना (Shiv Sena) दो उम्मीदवारों को उतारने जा रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के पहले उम्मीदवार वह और दूसरे उम्मीदवार संजय पवार होंगे. दोनों ही गुरुवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान वहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) भी मौजूद होंगे.
दोनों उम्मीदवारों के नाम सामने आने के साथ ही इस बार संभाजी राजे (Sambhaji Raje) का पत्ता शिवसेना की तरफ़ से कट गया है. वहीं सूत्रों की माने तो शिवाजी के वंशज संभाजी राजे के सामने शर्त रखी गई थी कि अगर वह राज्यसभा जाना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में शामिल होना होगा. वहीं दूसरी तरफ वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लड़ने की अपनी बात पर अड़े हुए थे.
छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त
दरअसल महाराष्ट्र में 4 जुलाई को छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इन सदस्यों में पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (भाजपा), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और संजय राउत (शिवसेना) का शामिल है. इन छह सीटों पर 10 जून को चुनाव होना हैं.
ये भी पढ़ें: