LIVE UPDATES: हेट स्पीच पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट, CJI बोले- कोर्ट दंगे नहीं रोक सकता
विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर वह संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग करेंगे. इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Mar 2020 11:24 AM
बैकग्राउंड
LIVE: आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो रहा है. सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब दिल्ली में हिंसा के बाद स्थिति तो...More
LIVE: आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो रहा है. सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब दिल्ली में हिंसा के बाद स्थिति तो सामान्य होने लगी है लेकिन राजनीति गरमाने लगी है. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर वह संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग करेंगे.खुद कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी. ऐसे में सत्र की शुरुआत में यही मुद्दा छाए रहने की संभावना है. हालांकि अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस को किन-किन दलों का साथ मिलता ये कहना अभी मुश्किल है. इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.यह भी पढ़ें-जानिए- रविवार की शाम किसने फैलाई दिल्ली में हिंसा की अफवाह, कैसे मची अफरातफरीबंगाल: कोलकाता में BJP के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार, अमित शाह की रैली के दौरान लगाए थे ‘देश के गद्दारों को....’ के नारेलगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार से अच्छी खबर, करीब 700 अंक उछलकर 39 हजार के पार खुला सेंसेक्स
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कांग्रेस नेताओं ने भी संसद परिसर में दिल्ली हिंसा के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सांसद शशि थरूर समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.