Live Updates: रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, वकील ने कहा- हाई कोर्ट जाने पर अगले हफ्ते करेंगे फैसला

सुशांत सिंह केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में 22 सितंबर तक मुंबई के भायखला जेल में हैं. रिया ने अपनी जमानत के लिए मुंबई के एक विशेष अदालत में याचिका दायर की है, जिस पर आज फैसला आएगा. वहीं कंगना रनौत और शिवसेना, बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद जारी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Sep 2020 02:48 PM

बैकग्राउंड

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर एक स्पेशल कोर्ट आज सुनवाई...More

एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. कोर्ट ने 22 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत दे दी थी. इससे पहले मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है, जिस पर आज फैसला आया.