LIVE UPDATES: JNU के वीसी जगदीश कुमार ने कहा-5 जनवरी को हुई हिंसा की जांच हो रही है

जेएनयू में पांच जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में कैंपस के छात्र और जेएनयू शिक्षक संघ ने आज मार्च निकाला है. ये मार्च दिल्ली के मंडी हाउस से शास्त्री भवन तक था. कैंपस के छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी में फीस बढोत्तरी के आदेश को वापस लिया जाए और वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को हटाया जाए. इस मार्च में सीएए और एनआरसी के बैनर भी दिख रहे हैं. इस मार्च से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 09 Jan 2020 07:19 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौजूद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पांच जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में कैंपस के छात्र और जेएनयू शिक्षक संघ आज मार्च निकाल रहे हैं....More

एबीपी न्यूज ने JNU VC जगदीश कुमार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है और उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से नकाबपोश हिंसा की शुरुआत हुई. 3 जनवरी की हिंसा में हमारे छात्र थे लेकिन 5 जनवरी की हिंसा में कौन थे इसका पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि पहले मेरे ऊपर भी हमला हो चुका है. उन्होंने दीपिका पादुकोण के यूनिवर्सिटी में आने को भी गलत बताया.