Parliament Live Updates: संसद से पीएम मोदी की अपील, किसानों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए, जो कमी होगी उसे दूर करेंगे
Parliament PM Modi Speech Rajya Sabha Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने किसान आंदोलन पर खूब हंगामा किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Feb 2021 12:04 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: Parliament PM Modi Speech LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. वहीं, लोकसभा में भी आज गतिरोध खत्म हो...More
नई दिल्ली: Parliament PM Modi Speech LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब देंगे. वहीं, लोकसभा में भी आज गतिरोध खत्म हो सकता है. लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे अपना जवाब सदन के सामने रखेंगे. पीएम मोदी के किसान आंदोलन पर बोलने की भी उम्मीद की जा रही है और कल हुए उत्तराखंड हादसे पर भी पीएम की ओर से बयान आ सकता है पीएमओ ने कर दिया है ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के संसद में बोलने को लेकर ट्वीट कर दिया है और साफ कर दिया है प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़ा विपक्ष ससंद के बजट सत्र के दौरान अधिकतर विपक्षी सांसदों ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. हालांकि इसी दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन के सामने कृषि कानूनों के फायदे बताते हुए सवाल उठाने वालों को कृषि कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा करने का न्योता भी दिया था. कृषि मंत्री तोमर ने क्या कहा था? कृषि मंत्री तोमर ने कहा था, ‘’हमारी सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी जमीन चली जाएगी. कोई हमें बताए कि कानून के किस प्रावधान में किसानों की जमीन छीनने का जिक्र है? उन्होंने कहा, ''विपक्ष और कानून संगठन बताएं कि इस कानून में काला क्या है?'' उन्होंने यह भी कहा, ''संधोधन में बदलाव के प्रस्ताव का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इन कानूनों में कुछ गलत है.'' लोकसभा में टूट सकता है बजट सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध टूट सकता है. राज्यसभा में सुबह पीएम के भाषण के बाद लोकसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आगे बढ़ सकती है. पिछले हफ्ते लोकसभा में सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. यह भी पढ़ें- जहां कभी महिलाओं ने शुरू किया था चिपको आंदोलन वहीं आई त्रासदी, रैणी गांव पर बिगड़ते पर्यावरण की मार अमित शाह का शिवसेना पर वार, कहा- विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का फोटो लगाकर वोट लिया, सत्ता के लिए सिद्धांतों को तोड़ा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पीएम मोदी ने कहा कि MSME सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा हो रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नीति के तहत नॉर्थ ईस्ट और नक्सल क्षेत्रों में समस्याएं खत्म हो रही हैं. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत को बल देना होगा. कोरोना काल में सीमा पर चुनौती दी गई और हमारे जवानों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. LAC पर हमारी नीति साफ है.