Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- भारत में 30 लाख लोगों को 15 दिन में लगा टीका, जबकि अमेरिका में 18 दिन लगे

पीएम मोदी आज साल 2021 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Jan 2021 11:39 AM

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात 2.0 की 20वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को...More

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा. वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित 'नया पिंगला' गांव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था. वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है. इससे उनके गांववालों को भी काफी खुशी मिली है. इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे मैं आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा. पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गांवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की.'