Mumbai Rains Live Updates: IMD ने जारी किया अलर्ट, मुंबई में पूरे हफ्ते होगी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी

मुंबई में बारिश और तूफान ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, हर एक किलोमीटर के एरिया में भारी जल जमाव है. सड़कें समंदर बन गई हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Aug 2020 11:04 AM
जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने मुंबई मेट्रो और कोस्टल रोड कार्यों के संयुक्त प्रभावों के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.


बीते दिनों में दक्षिण मुंबई के उन इलाकों में भी पहली बार बाढ़ देखी गई, जो 26 जुलाई 2005 के भीषण बाढ़ के दौरान बच गए थे.इनमें चर्चगेट, कोलाबा, मरीन लाइन्स, मरीन ड्राइव, कलबादेवी के कुछ संकीर्ण हिस्से, डोंगरी, मोहम्मद अली रोड, बाइकुला, मझगांव, ग्रांट रोड, चरनी रोड, मुंबई सेंट्रल, इसके अलावा दादर, परेल, सायन, माटुंगा, किंग्स सर्कल, वडाला, कुर्ला और कई उपनगरीय इलाके शामिल हैं.
मुंबई और पड़ोसी इलाकों में बुधवार से जारी भारी बारिश में बृहस्पतिवार को कुछ कमी आने के बाद कई इलाकों में जलभराव कम हुआ और यातायात सेवा बहाल की गई. तेज बारिश और हवा की वजह से पूरे मुंबई में 112 जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं. कई जगहों पर घर गिर गए. कई जगह शार्ट सर्किट भी हुआ. मुंबई की सड़कें झील में तब्दील हो गईं.
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण एनडीआरएफ की 16 टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है.मुंबई में 5 टीमें, कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, और सतारा में 1 टीम, ठाणे में 1 टीम, पालघर में 1 टीम, नागपुर में 1 टीम, रायगढ़ में 1 टीम तैनात हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने पेडर रोड का दौरा किया जहां मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की वजह से पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया था और सड़क पर पत्थर, कीचड़ और टूटे पेड़ों का मलबा आ गया था. उनके साथ राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे.


मुंबई के चेंबूर, परेल, हिंदमाता, वडाला और अन्य क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव की खबरें हैं. पानी लोगों के घरों में भर गया है. सड़कों पर कमर भर से ज्यादा पानी लगा हुआ है. पानी इतना है कि गाड़ियां डूब गई हैं. किंग सर्किल, हिंदमाता इलाके में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है. गिरगांव इलाके में भी यही हाल है. मुंबई के अंधेरी इलाके में कई फीट पानी भरा हुआ है.
मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. धीरे- धीरे सेवाओं को बहाल किया जा रहा है.

एनडीआरएफ और रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को दो लोकल ट्रेनों में सीएसएमटी और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों के बीच फंसे 500 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.
पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा भी बुधवार को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बीच पटरियों पर पानी भरने की वजह से निलंबित कर दी गई थी. इस सेवा को बृहस्पतिवार को बहाल कर दिया गया. बीएमसी ने बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस सेवा भी बहाल कर दी गई.
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि पटरियों, सिग्नलों और बिजली प्रणाली की जांच के बाद छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल और ठाणे के बीच मुख्य लाइन और सीएसएमटी-वाशी के बीच हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा करीब सुबह सात बजकर 45 मिनट पर चलनी शुरू हुई.बुधवार को भारी बारिश की वजह से सीएसएमटी और कु्र्ला के बीच पटरियों पर पानी भरने की वजह से सीएसएमटी-ठाणे मुख्य लाइन और सीएसएमटी-वसी हार्बर लाइन पर शाम चार बजे से सेवा निलंबित कर दी गई थी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि दक्षिणी मुंबई के कुछ इलाकों में अब भी जलभराव की स्थिति है, जबकि शहर और उपनगर के अन्य हिस्सों में जलभराव कम हुआ है.बीएमसी की ओर से दी गई सुबह आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार वडाला की बीपीटी कालोनी, मध्य मुंबई के नायर अस्पताल, दक्षिणी मुंबई की महर्षि कार्वे रोड और सक्कर पंचायत में अब भी पानी भरा है.
आईएमडी मुंबई केंद्र के उप महानिदेशक के एस होसालिकर ने बताया कि दक्षिणी मुंबई की कोलाबा वेधशाला ने पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक 330 मिमी बारिश दर्ज की, वहीं पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने इस दौरान 146 मिमी बारिश दर्ज की.उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रात से बारिश में कमी आई है लेकिन कोलाबा अगस्त में बारिश के नए रिकॉर्ड बना रहा है.
मुंबई और पड़ोसी इलाकों में बुधवार से जारी भारी बारिश में बृहस्पतिवार को कुछ कमी आने के बाद कई इलाकों में जलभराव कम हुआ और यातायात सेवा बहाल की गई.अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी मुंबई के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को रिकॉर्ड बारिश हुई थी और वहां अब भी जलभराव जैसी स्थिति है.भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में शहर और उपगनरों में भारी बारिश और मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3-4 घंटों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमक सकती है.

बारिश के साथ साथ मुंबई में आज हाईटाइड का भी अलर्ट है. 1.51 मिनट पर हाईटाइड आने की चेतावनी जारी की गई है समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं. मधुआरों समेत लोगों को समुंद्र की तरफ ना जाने की चेतावनी दी गई है.

महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को बचाया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही. पुलिस ने यह जानकारी दी. पालघर के तलासरी में दारोता कालू नदी भारी बारिश के कारण उफान पर आ गई और इसका पानी कई घरों में घुस गया.
तेज बारिश और हवा की वजह से पूरे मुंबई में 112 जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर घर गिर गए हैं. कई जगह शार्ट सर्किट भी हुआ है. मुंबई का जिमखाना मैदान झील में तब्दील हो गया है.

ठाणे नगर निगम आयुक्त ने कहा कि ठाणे नगर निगम क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से बहुत भारी बारिश हो रही है, 5 अगस्त को 149 मिमी बारिश हुई. हम सतर्क हैं. मैं लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करता हूं.


एनडीआरएफ ने कहा कि महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण 16 टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है.मुंबई में 5 टीमें, कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, और सतारा में 1 टीम, ठाणे में 1 टीम, पालघर में 1 टीम, नागपुर में 1 टीम, रायगढ़ में 1 टीम तैनात हैं.


मुंबई के कैम्पस कॉर्नर के पास लैंड स्लाइड से सड़क पर कीचड़ और पत्थरों का ढेर लग गया है. सड़क पर मलबा आ जाने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. बीएमसी की टीमें मलबा साफ करने में लगी हुई हैं.
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) की बस सेवाएं भी कुछ सड़कों पर जलभराव के कारण प्रभावित हुई हैं. बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे जिले में दो स्थानों समेत 30 से अधिक मार्गों पर सुबह नौ बजे तक उनकी बसों का मार्ग बदला गया है.
मुंबई के चेंबूर, परेल, हिंदमाता, वडाला और अन्य क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव की खबरें हैं. पानी लोगों के घरों में भर गया है. सड़कों पर कमर भर से ज्यादा पानी लगा हुआ है. पानी इतना है कि गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई हैं. किंग सर्किल, हिंदमाता इलाके में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है. गिरगांव इलाके में भी यही हाल है. मुंबई के अंधेरी इलाके में फीट पानी भरा हुआ है, सबवे को बंद कर दिया गया है.
सीएम उद्दव ठाकरे ने अधिकारियों को भारी बारिश की वजह से जलजमाव,पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधिक होने जैसी स्थितियों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को घर से ना निकलने की एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे घरों में रहें. पुलिस ने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बाहर न निकलें.

तेज बारिश और हवा की वजह से पूरे मुंबई में 112 जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर घर गिर गए हैं. कई जगह शार्ट सर्किट भी हुआ है. मुंबई का जिमखाना मैदान झील में तब्दील हो गया है.

मुंबई में अब भी रुक रुक बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण मुंबई के जिन इलाकों में कभी पानी नहीं भरता था, बुधवार को हुई बारिश में वहां भी सड़कें समुंदर बन गईं. चर्नी रोड , गिरगांव, बाबुलनाथ, पेडर रोड, बालकेश्वर इलाके में सड़कों पर पानी भरा गया. आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि 2005 की बाढ़ में भी इस तरह का नजारा यहां देखने को नहीं मिला था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की. इस दौरान पीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी.

कुछ दिनों पहले निसर्ग तूफान आया था जिसमें 80 से 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली थीं. पर बुधवार को मुंबई में 106 किमी की रफ्तार से चली हवाओं ने कहर बरपाया. जगह-जगह पेड़ उखड़ गए, घरों की छतें उड़ गईं.

दक्षिण मुबई में 24 घंटे में 300 मिली बारिश हुई है. बारिश ने 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई में 26 जुलाई 2005 जैसे हालात हो गए हैं. मुंबई को कोलोबा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. हर एक वर्ग किलोमीटर के एरिया में 320 लीटर से ज्यादा पानी बरसा है. लोगों को शिफ्ट करने के लिए बीएसी के कुछ स्कूलों को शेल्टर में बदला गया है.
भारी बारिश के साथ ही बेहद तेज गति से चली हवाओं के कारण बुधवार को मुंबई में जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर आज भी रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. बारिश की वजह से रेल सेवा ठप हो गई, हाईवे बंद हो गए, सड़कें डूब गईं और घरों में कई फुट तक पानी घुस गया है.

मुंबई के पेडर रोड इलाके में लैंड स्लाइड हो गया है. लगातार हो रही बारिश से यहां पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है, जिससे ट्रैफिक थम गया है. पेडर रोड मुंबई का वीआईपी इलाका है. लता मंगेशगर जैसी कई नामचीन हस्तियों का घर इसी इलाके में है.
बारिश ने महानगरी मुंबई का बुरा हाल कर दिया है. भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका है. शहर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मुंबई में हिंदमाता , दादर टी.टी. किंग्स सर्किल, सायन, चेंबुर, अंधेरी, सांताक्रूज, बोरीवली, नालासोपारा और दूसरे निचले इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें समंदर बन गई हैं.

बैकग्राउंड

 


 


मुंबई: भारी बारिश के साथ ही बेहद तेज गति से चली हवाओं के कारण बुधवार को मुंबई में जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर आज भी रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. बारिश की वजह से रेल सेवा ठप हो गई, हाईवे बंद हो गए, सड़कें डूब गईं और घरों में कई फुट तक पानी घुस गया.


 


तेज हवा में उड़ गई कई बिल्डिंग की छतें


 


हवाओं की गति इतनी तेज थी कि जेएनपीटी में भारी-भरकम क्रेन तक पलट गई. इसी तरह बंबई शेयर बाजार की इमारत पर लगा उसके नाम का बोर्ड बुरी तरह टूट गया.नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी क्षति पहुंची और कई रेलिंग हवा में उड़ गईं.सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि स्टेडियम में छज्जे की तरह लगायी गई धातु की चादरों में से एक उड़कर पास की इमारतों के पास जा गिरी.


 


 दक्षिण मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की हाइ मास्ट लाइट वाले खंभे तेज हवा के साथ हिलते दिखाई दिए.दक्षिण मुंबई में स्थित जसलोक अस्पताल के भवन की बाहरी दीवारों पर लगी सीमेंट की टाइलें भी गिर गईं. हवा की गति इतनी तेज थी कि बुधवार दोपहर को पड़ोस के रायगढ़ जिले में जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) पर लगे तीन क्रेन तक गिर गए.


 


लोगों ने कहा- पहली बार देखा इतना पानी
दोपहर को अरब सागर में उफान के चलते पानी बाहर आ गया और दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी की बाहरी सड़क पर भारी जलभराव हो गया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, उन्होंने पहली बार चौपाटी के बाहर सड़क पर, मरीन ड्राइव और अन्य इलाकों में इतना पानी भरा हुआ देखा है.


 


2 लोकल ट्रेनों से 500 लोगों को बचाया गया
रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण भायखला स्टेशन के बीच 2 लोकल ट्रेनें फंस गई. सीएसटी से कर्जत जाने वाले लगभग 500 यात्रियों एनडीआफ और रेलवे की टीमों ने बचाया. लोगों को बचाने के लिए रात भर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया है.


 


पीएम मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की. इस दौरान पीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी.


 


इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी


 


महाराष्ट्र में, भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई महानगर क्षेत्र और राज्य के कुछ और इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, पालघर, नासिक के लिए चेतावनी जारी की गई है.


 


Mumbai Rains: भारी बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, 2 लोकल ट्रेनों से 500 लोगों को बचाया गया, रेड अलर्ट घोषित


 


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा, आर्टिकल 370 हटाए जाने का एक साल पूरा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.