Coronavirus Live Updates: दिल्ली में 111 नए केस और एक की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2625 हुई

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24942 हो गए हैं. अभी तक इलाज के बाद 5210 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Apr 2020 10:13 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23077 हो गए, वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 718 हो गई. फिलहाल,...More

गुजरात में शनिवार को 256 केस सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े तीन हजार को पार कर गए. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3071 हो गई है. वहीं इलाज के बाद 282 लोग ठीक हुए हैं और 133 लोगों की अब तक मौत हुई है.