Independence Day 2020 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देश में कोराना की तीन वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी

Independence Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है. देश में आज स्वतंत्रता दिवस की 73वीं सालगिरह मनाई जा रही है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 15 Aug 2020 10:42 AM

बैकग्राउंड

आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे. सुबह करीब सवा 7 बजे प्रधानमंत्री लाल किले...More

74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में तिरंगा फहराया. योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और सभी प्रदेशवासियों को 74वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान योगी ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले जांबाजों को याद किया. सीएम ने कहा कि सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे भारत माता के वीर सपूतों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.