Live Updates: स्मृति ईरानी ने कहा- निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा हर अपराधी के लिए एक संदेश है

7 साल 3 महीने 4 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिल गया है. आज 20 मार्च को निर्भया को न्याय मिला. दिल्ली की तिहाड़ जेल की घड़ी में पांच बजकर तीस मिनट हुए और निर्भया के चार गुनहगार फांसी पर लटका दिए गए. फांसी की खबर मिलते ही जेल के बाहर तालियां बजी. आज निर्भया के माता पिता का संघर्ष खत्म हुआ और देश की बेटियों के लिए न्याय की उम्मीद जगी. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 20 Mar 2020 11:52 AM

बैकग्राउंड

Live Updates: 7 साल 3 महीने 3 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिलने का वक्त आ गया है. सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषियों को फांसी...More

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते. मैंने इतने सालों में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है. हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ. यह लोगों को भी संदेश है कि वे आप कानून से भाग सकते हैं लेकिन आप हमेशा के लिए इससे बच नहीं सकते. मुझे खुशी है कि न्याय हुआ है.’’