Coronavirus Live Updates: एयर इंडिया ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ़्लाइट की टिकट बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद की

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 62 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 229 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं.दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है और 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब दो लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई और छह हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना वायरस से जुड़ी दिनभर की तमाम अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Apr 2020 11:31 PM

बैकग्राउंड

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2500 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के...More

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विभिन्न कदमों को लेकर चर्चा की. दोनों नेताओं ने दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च तकनीक के अभिनव उपयोग के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत की.