शिखर सम्मेलन Live: अखिलेश यादव बोले- झूठे वादे करके सत्ता में आई BJP, 2022 में सपा को मिलेंगी 351 सीटें

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा. योगी के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि योगी सरकार में यूपी में कोई विकास नहीं हुआ. निवेश नहीं हुआ. एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 Mar 2020 01:55 PM

बैकग्राउंड

शिखर सम्मेलन Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. आज एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...More

हम अकेले चुनाव लड़ेंगे- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने कई गठबंधन किए हैं. हम चाहते हैं कि कोई ऐसा गठबंधन बने जो बीजेपी से मुकाबला करे. मैं उपचुनाव में अकेला लड़ा और जीता. बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हुआ. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. लेकिन थोड़े बहुमत एडजस्टमेंट तो हो सकते हैं.