विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, पक्ष में 125 और विपक्ष में 105 वोट पड़े

नागरिकता संशोधन बिल 2019 राज्यसभा से पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 वोट ही पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद ये कानून की शक्ल ले लेगा.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2019 10:35 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होने वाला है. अगर ये बिल राज्यसभा से भी पास हो गया तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लाखों करोड़ो...More

नागरिकता संशोधन बिल 2019 राज्यसभा से पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 वोट ही पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद ये कानून की शक्ल ले लेगा. बिल के पास होने पर जहां, सोनिया गांधी ने आज के दिन को काला दिन बताया है वहीं, पीएम मोदी ने सांसदों को बिल पास कराने के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज का दिन मील क पत्थर है.