महाराष्ट्र LIVE: 28 नवंबर को ही उद्धव ठाकरे ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. आज देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और उससे पहले अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस तीनों दलों के नेताओं ने उद्धव ठाकरे को महाविकास आघाड़ी का नेता चुना. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Nov 2019 10:48 PM

बैकग्राउंड

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रही लड़ाई में आज का दिन अहम है. जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है....More

महाराष्ट्र की राजनीति पल-पल बदल रही है. अब ताजा जानकारी ये मिल रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले ये खबर आई थी कि वे कल यानी बुधवार को ही शपथ ले सकते हैं. इसके बाद ये दिसंबर में शपथ ग्रहण की बात सामने आई और कहा गया कि वे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे.