Kerala Plane Crash LIVE Updates: हरदीप सिंह पुरी का एलान- मृतक के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2 लाख, मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा

Kozhikode AIR India Plane Mishap Live Updates: दुबई से 174 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे. कुल 191 लोग सवार थे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Aug 2020 03:08 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान (IX-1344) केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है. इस विमान में कुल 191 लोग सवार थे. हादसे में पायलट की...More

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. दो विमानन विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि फिसलन भरा रनवे, तेज हवा, खराब मौसम की स्थिति और नियमित स्थान से आगे विमान का उतरना, ये सब मिलाकर एक घातक संयोजन हो सकते हैं, जिस कारण कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्किडिंग हुई होगी.