Live Updates: औरेया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 May 2020 01:41 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ है. एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक ट्रॉलर पलटने से 24...More

यूपी के औरैया के बाद अब मध्य प्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-86 पर प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रहा एक ट्रक आज सुबह पलट गया जिससे पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई. छानबीला थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में पांच श्रमिक मारे गए और 19 अन्य घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.