नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जस्टिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश को बताया है कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अनियमितताओं को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के सामने अपनी बात रखी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. इसके साथ ही जजों ने कहा कि अब देश को विचार करना है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग चले या नहीं.


LIVE UPDATES:


  • जस्टिस गोगोई ने कहा है कि जजों में विवाद की वजह जज लोया की संदिग्ध मौत का मामला है.

  • जस्टिस दीपक मिश्रा खुली अदालत में अब इस मामले को सुनेंगे. वह दोपहर दो बजे अटॉर्नी जनरल की मौजूदगी में जजों को सुनेंगे.

  • सरकार के सूत्र का कहना है कि ये सुप्रीम कोर्ट का अंदरूनी मामला है, जो भी मतभेद हैं वे जज खुद सुलझा लेंगे, इस मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के जज जल्द इस मसले पर कोई सहमति बना लेंगे.

  • 4 जजों ने कहा- अब देश को विचार करना है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग चले या नहीं

  • मेडिकल कॉलेज के एक मामले को लेकर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर आरोप लग रहे हैं. इस केस को खुद दीपक मिश्रा सुन रहे थे.

  • चिट्ठी में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के मनमाने रवैये का जिक्र किया गया है.

  • एबीपी न्यूज़ के पास सात पेज वाली जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी मौजूद है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि बेंच का सम्मान करना चाहिए.

  • चारों जजों में जस्टिस चमलेश्वर सबसे सीनियर जज हैं.

  • बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के रहते हुए तीन जस्टिस रिटायर हो जाएंगे. जबकि रंजन गोगोई दीपक मिश्रा के बाद चीफ जस्टिस बन सकते हैं.

  • जस्टिस जस्ती चलमेश्वर ने कहा है  कि चार जज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को समझाने में नाकाम रहे.

  • जस्टिस जस्ती चलमेश्वर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर हमने चीफ जस्टिस को चिट्ठी दी थी. कल कोई ऐसा मत कहे कि हमने आत्मा बेच दी.

  • सुप्रीम कोर्ट में सब ठीक नहीं चलने का आरोप लगाते हुए जस्टिस चलमेश्वर के घर हो रही कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे सीनियर जजों ने एलान किया है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक करेंगे.

  • जस्टिस चलमेश्वर ने कहा है कि बाद में हमें कोई न कहे कि हमने अपनी आत्मा बेच दी है.

  • जस्टिस चलमेश्वर ने कहा है कि हमनें पिछले दो महीनों के हालातों के लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेेस की है. जस्टिस चमलेश्वर सुप्रीम कोर्ट में नंबर दो के जस्टिस  हैं.