International Yoga Day: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में आयोजित एक योग कार्यक्रम में करीब 55,000 हजार लोगों के साथ योग किया, वहीं देशभर में कई कार्यक्रम जारी हैं. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

LIVE UPDATES:

7.45 AM: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने वहां के राजभवन में किया योग. 7.40 AM: आईएनएस ज्योति पर सवार नेवी के जवानों ने भी मनाया चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. 7.35 AM: केरल के कोच्चि में आईएनएस जमुना पर सावर नेवी के जावनों ने भी योग किया. 7.30 AM: वहीं इस मौके पर ट्वीट करते हुए कृषी मंत्री राधा मोहन सिंह ने लिखा, "योग किसी के जीवन कौशल्य एवं गुणवत्ता को बढ़ा सकता हैं. यह आत्मिक शक्ति और बाहरी संबंधो में सुधार लाता हैं. यह जटिल भावनाओं और प्रवृतियों में सुधार लाता हैं." अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोतिहारी में योग करते हुए उन्होंने अपनी ये तस्वीर ट्वीट की. 7.25 AM: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी योगाभ्यास किया. 07.13 AM: लद्दाख में आईटीबीपी के जवान 19 हजार फीट पर योगा कर रहे हैं. 07.10 AM: लद्दाख में आईटीबीपी के जवान 19 हजार फीट पर योगा कर रहे हैं. 07.07 AM: देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में पीएम मोदी करीब 55 हजार लोगों के बीच योग कर रहे हैं पीएम मोदी. 07.07 AM: योग करने के लिए प्रांगण में पहुंच गए हैं पीएम मोदी. योग करने से पहले पीएम मोदी ने प्रार्थना की है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पीएम मोदी बोले- दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है 07.02 AM: योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है. योग आज दुनिया की सबसे Powerful Unifying Forces में से एक बन गया है- पीएम मोदी 06.57 AM: योगा एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने सबसे कम समय में मंजूरी दी- पीएम मोदी 06.55 AM: विश्व का हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है. योग से परिवार, समाज और राष्ट्र में शांति का माहौल बनता है. बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है योग- पीएम मोदी 06.53 AM: हिमालय से रेगिस्तान तक योग लोगों के जीवन को समृद्ध कर रहा है. देहरादून से डबलिन तक और जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक योग ही योग है- पीएम मोदी 06.51 AM: उत्तराखंड कई दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. यहां के पर्वत- वायु भी योग के लिए प्रेरित करते हैंं. ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं. वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं. दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है- पीएम मोदी 06.50 AM: मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश के सभी लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं- पीएम मोदी 06.34 AM: भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में योग की धूम है. बैंकॉक सहित सैंकड़ों देशों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 06.34 AM: इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी का स्वागत किया है. 06.30 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी करीब 55 हजार लोगों के साथ यहां योगाभ्यास करेंगे.कार्यक्रम स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए कमांडो और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 05.50 AM: देहरादून में भी पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. (यहां पढें पूरी खबर) 05.45 AM: सीएम वसुंधरा राजे को रामदेव ने विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी हैं. 05.42 AM:  कोटा में दो लाख लोगों को योग सिखा रहे हैं बाबा रामदेव, कार्यक्रम शुरू हो चुका है. ये कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे तक चलेगा. 05.37 AM: योग शुरू करने से पहले कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में आए लोगों ने ओम मंत्र का उदघोष किया. 05.35 AM: योग से पहले बाबा रामदेव ने सभी लोगों को खड़ा कराकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए. 05.15 AM: राजस्थान के कोटा में दो लाख लोगों को योग सिखा रहे हैं बाबा रामदेव. मंच पर आचार्य बालकृष्ण के अलावा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं. 05.15 AM: सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि आज कोट में रिकॉर्ड बनने जा रहा है. लंदन से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं. 05.10 AM: सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि स्वामी रामदेव को कोटा में हर संभव मदद की जाएगी. प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर योग स्थान बनेगा. ताकि सुबह-सुबह लोग आराम से योग कर सकें. 05.10 AM: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि आज पूरी दुनिया योग की कायल है और इसका श्रय बाबा रामदेव को जाता है. आज करोड़ों लोगों ने अपनी दिनचर्य के अंदर योग को उतारने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने योग का महत्व बताया है. 05.04 AM: कोटा के आरएसी पुलिस ग्राउंड में बाबा रामदेव करीब दो लाख लोगों को योग सिखाएंग. इस कार्यक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद है. कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे तक होगा. 05.01 AM: योगगुरू बाबा रामदेव राजस्थान के कोटा में योग कार्यक्रम में शिरकरत कर रहे हैं. देहरादून में योग करेंगे पीएम मोदी  इस साल योग दिवस के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र देहरादून है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट (एफआरआई) में किया जा रहा है. कार्यक्रम में साठ हजार से ज्यादा प्रतिभागी सामूहिक योग का प्रदर्शन करेंगे. आज सुबह 7 बजे से 7.50 बजे तक होने वाले मुख्य आयोजन में करीब 55,000 प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक योग किया जायेगा. लाईव वीडियो देखें-