1. आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की. छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर पर भूपेश बघेल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. https://bit.ly/2PHytkL

2. आज मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद बड़ा फैसला लिया है. कमलनाथ ने सीएम बनने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के किए वादे को पूरा करते हुए किसानों की कर्ज माफी का फैसला लिया. इसके तहत किसानों की 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए. https://bit.ly/2rHVr1M

3. दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगे मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा दी है. इस फैसले के बाद 31 दिसंबर को सज्जन कुमार को सरेंडर करना होगा. मामला 1984 में दिल्ली कैंट में हुए सिख दंगों से जुड़ा है जिसमें 5 सिखों की हत्या कर दी गई थी. अदालत ने सज्जन कुमार को धारा 302 के तहत हत्या का दोषी करार दिया है. https://bit.ly/2Eq7NTA

4. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में जंग जारी है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट, संसद और देश को गुमराह करने के लिए हमने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. स्पीकर को इसे स्वीकार करना चाहिए. हमारी जेपीसी की मांग और मजूबत हुई है. https://bit.ly/2Bn7rtP

5. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन के स्टंप्स तक भारत के 112 रन पर पांच विकेट गिरा दिए हैं. 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. https://bit.ly/2BqIi1l

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.