जयपुरः बीजेपी नेता एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के नये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत व पायलट ने सोमवार को यहां पद व गोपनीयता की शपथ ली. राजे ने ट्विटर पर भी इन दोनों नेताओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. ट्विटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजे को धन्यवाद भी दिया.

राजे शपथग्रहण समारोह में भी इन दोनों नेताओं से मिलीं थीं और उन्हें बधाई दी थी. राजे ने मंच पर अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी दुआ सलाम की.

इसके अलावा आज वसुंधरा राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शुभकामनाएं दी जो राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.