पश्चिम बंगाल: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या मशहूर गायिका लता मंगेशकर के जितनी ही सुरीली आवाज में कोई और गा सकती है, तो आप कहेंगे नहीं लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर एक महिला के गाने का है. महिला लता मंगेशकर का लोकप्रिय गीत गाती नजर आ रही है.

इस गाने ने धूम मचा रखी है. रविवार को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. बता दें कि इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर शूट किया गया है. इसमें महिला को 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाते देखा और सुना जा सकता है.

यह गीत हिंदी फिल्म शोर (1972) के लिए लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था. इस वीडियो को ''बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस'' द्वारा अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में गाने वाली महिला ने अपनी आवाज़ से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यह भी देखें