Ajay Mishra Teni News: लखीपुर हिंसा को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर संसद में सड़क तक हंगामा जारी है. अजय मिश्रा टेनी करीब 40 घंटों से कहीं नहीं दिखे. आज असम के डिब्रूगढ़ में होने वाले सरकारी कार्यक्रम से भी टेनी का पत्ता कट गया है. दो दिन पहले वो गृह मंत्रालय में नजर आए थे, लेकिन उसके बाद से वो कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं.


डिब्रूगढ़ के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे टेनी


अजय मिश्रा टेनी को आज असम के डिब्रूगढ़ में राजभाषा सम्मान समारोह में शामिल होना था, लेकिन खबर ये आई है कि वो डिब्रूगढ़ के इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. तो क्या ये इस बात के संकेत हैं कि टेनी पर जल्द ही एक्शन होने वाला है या फिर ये भी किसी रणनीति का हिस्सा है?


उम्मीद तो ये थी कि शुक्रवार की सुबह यूपी के बीजेपी सांसदों के साथ पीएम मोदी के चाय-नाश्ते पर टेनी नजर आएंगे, क्योंकि पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड के तमाम सांसद इस बैठक में मौजूद थे, लेकिन अजय मिश्रा टेनी वहां नहीं पहुंचे. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो खुद नहीं आए या आमंत्रित सांसदों की लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था. बुधवार यानि 15 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर से दिल्ली पहुंचे. वह एयरपोर्ट से बाहर तो निकले, लेकिन अपने सरकारी आवास पर नहीं पहुंचे. गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वो गृह मंत्रालय पहुंचे. गृह मंत्रालय के पीछे वाले गेट से मंत्रालय में दाखिल हुए और सीधे अपने मंत्रालय स्थित दफ्तर में पहुंचे.


टेनी ऐसा गायब हुए कि कहीं नजर ही नहीं आए


आमतौर पर अजय मिश्रा टेनी नॉर्थ ब्लॉक में सामने से आया जाया करते थे, लेकिन उस दिन ये पहला मौका था जब वो छिपते-छिपाते पीछे के दरवाजे से मंत्रालय में दाखिल हुए. करीब 10 बजकर 40 मिनट पर वो मंत्रालय में पहले से ही प्रस्तावित एक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक के करीब 50 मिनट बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वो अपने कमरे में फिर पहुंचे. दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर टेनी गृह मंत्रालय के पीछे वाले गेट यानी रकाबगंज की ओर से निकल गए. उसके बाद से टेनी ऐसा गायब हुए कि कहीं नजर ही नहीं आए.


सवाल ये उठता है कि क्या अजय मिश्रा टेनी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं? क्या वो जानबूझकर छिपने की कोशिश कर रहे हैं? दिल्ली से लेकर लखनऊ तक एबीपी न्यूज की टीम अजय मिश्रा टेनी की तलाश करती रही. लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम था. अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री हैं और यूपी चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें कुछ समय पहले केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया, लेकिन लखनऊ में अमित शाह की सभा में भी वो कहीं नहीं दिखे.


यह भी पढ़ें-


Omicron in India: चुनाव के बीच यूपी में ओमिक्रोन की एंट्री, गाजियाबाद में दो संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा 113 पहुंचा


Weather Update: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी