Dalai lama: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बच्चे से कथित तौर पर अपनी जीभ चूसने के लिए कहने वाले मामले में लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन(LBA) और लद्दाख गुम्पा एसोसिएशन (L6A) सहित कई संगठनों ने उनके समर्थन में लेह में शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला. 

इस दौरान संगठनों और लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो साजिश के तहत फैलाया जा रहा है. वीडियो को कांट छांट इसलिए फैलाया जा रहा है ताकि दलाई लामा को बदनाम किया जा सके. इस दौरान लोगों ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु से अपील की कि वो शांति और प्यार फैलाते रहे. 

मामला क्या है? एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दलाई लामा  बच्चे से कथित तौर पर अपनी जीभ चूसने के लिए कह रहे हैं. घटना 28 फरवरी को मैक्लोडगंज के मुख्य तिब्बती मंदिर सुगलगखांग में हुई थी. वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस पर स्थानीय बुद्धिस्ट लोगों का कहना है कि विदेश मीडिया के इसे फैलाने से हम दुखी है.

दलाई लामा ने क्या कहा था?तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने 10 अप्रैल को इस मामले पर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि अगर उनके शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह एक बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं. 

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने क्या कहा था?भारत में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के एक शीर्ष राजनेता पेनपा सेरिंग ने कहा कि दलाई लामा और एक लड़के से जुड़े हालिया वीडियो को लेकर किए गए आक्षेपों से तिब्बती लोग आहत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसे स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है कि दलाई लामा की छवि, प्रतिष्ठा और विरासत खराब करने से किसे फायदा होगा. साजिश के तहत छवि खराब करने के इस अभियान की व्यापकता को देखते हुए इस घटना के राजनीतिक पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’’

ये भी पढ़ें- Dalai Lama Apologises: दलाई लामा का बच्चे को किस करने के वीडियो पर हुआ विवाद, अब बयान जारी कर मांगी माफी