Partha Chateerjee Medical Report: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए एसएससी घोटाले (SSC Scam) की जांच की आंच झेल रहे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) ठीक आई है. इसके बाद कोलकाता (Kolkata) के एसएसकेएम अस्पातल (SSKM Hospital) ने भी यू-टर्न मार लिया है. पार्थ चटर्जी को सोमवार को एम्स भुवनेश्वर (Bhubaneswar AIIMS) में भर्ती कराया गया था, मंगलवार की सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरे, जहां से उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स साल्ट लेक में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय ले जाया गया.


कल एम्स की रिपोर्ट (AIIMS Report) में कहा गया था कि बंगाल के मंत्री फिट हैं और उन्हें अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है. इसके बाद कोलकाता का एसएसकेएम अस्पताल भी रिपोर्ट जारी करते हुए कहता है कि ''पार्थ चटर्जी की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है.'' कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के डॉ. तुषार कांति पात्रा ने मंगलवार सुबह बताया कि पार्थ चटर्जी की तबीयत स्थिर है. डॉ. पात्रा ने कहा, ''मेडिकल रिपोर्ट आ गई है, और यह ठीक है. उसकी गहन जांच की गई. हालांकि उन्हें कुछ समस्याएं थीं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं थी, उन पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.”


ईडी की हिरासत में पार्थ और अर्पिता


इसके बाद, कथित घोटाले में धन की जांच कर रहे ईडी ने एक विशेष अदालत के समक्ष चटर्जी की 14 दिन की हिरासत के लिए प्रार्थना की. जांच एजेंसी ने कहा कि चटर्जी के सहयोगी के घर से मिला नकदी का पहाड़...मंत्री का है. इसके बाद अदालत ने चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को तीन अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया.


कलकत्ता हाई कोर्ट ने एम्स किया ट्रांसफर


पार्थ (Partha Chaterjee) को सोमवार तड़के एयर-एम्बुलेंस (Air Ambulance) के जरिए एम्स भुवनेश्वर (Bhubaneswar) ले जाया गया. उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन की ईडी (ED) हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन उन्होंने 'बेचैनी' की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत (Local Court) के आदेश पर शनिवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) में भर्ती कराया गया. लेकिन, ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Kalkatta High Court) का दरवाजा खटखटाया, यह कहते हुए कि "यह कानून के अनुसार नहीं था". जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को पार्थ को एम्स (AIIMS) में ट्रांसफर करने का आदेश दिया. ईडी ने चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से उनकी कई आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है, जिनमें से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के डायमंड सिटी में तीन फ्लैट थे.


ये भी पढ़ें: Partha Chatterjee: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र- 'पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करें'


ये भी पढ़ें: Teacher Recruitment Scam: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को ममता ने बताया बीजेपी की साजिश, बोलीं- 'उनके पास कीचड़ है तो हमारे पास अलकतरा'