ED Raids TMC Protest Live: दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे TMC MP, 8 सांसदों को उठा ले गई पुलिस

ED Raids TMC Protest Live: ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी I-PAC चीफ प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी दौरान टीएमसी के हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डाटा जब्त करने का प्रयास कर रहे थे.

Advertisement

एबीपी लाइव Last Updated: 09 Jan 2026 04:23 PM

बैकग्राउंड

पश्चिम बंगाल में ED ने I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर कोयला घोटाले से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की, जिसके बाद देशभर में राजनीति पारा चढ़ गया. ईडी...More

ED Raids TMC Protest Live: अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी के पास 2 ई (2E) हैं. एक प्रवर्तन निदेशालय (ED) और दूसरा इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI). जबकि बंगाल के पास तीन एम (3M) हैं, मां, माटी और मानुष.

© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.