नई दिल्ली: एक तस्वीर सोशल मीडिया पर कई साल से छाई हुई है. इस तस्वीर में एक ज्यादा वजन वाला एक सिपाही डबल कुर्सी पर बैठा फोन पर बात कर रहा है. इस तस्वीर के जरिए ये सिपाही कभी हरियाणा पुलिस का बन जाता है तो कभी यूपी पुलिस का.

ताजा मामला मशहूर लेखिका शोभा डे जुड़ा है. 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव थे इस मौके पर शोभा डे ने मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाते हुए इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया. तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है!” ट्विटर पर शोभा डे की इस पोस्ट को 337 लोगों ने रिट्वीट किया और 980 लोगों ने लाइक भी किया.

ज्यादातर लोग तस्वीर देख रहे थे और मजाक का हिस्सा बन रहे थे लेकिन जब इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस की नजर पड़ी तो कहानी में एक्शन शुरू हो गया. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर ही शोभा डे के मजाक का जवाब दिया और लिखा ‘मिस डे हम लोगों को भी मजाक पसंद है लेकिन इस बार ये बिल्कुल ठीक नहीं है. ना तो ये यूनिफॉर्म हमारी है और ना ही सिपाही. हम लोग आप जैसे जिम्मेदार नागरिक से इससे बेहतर की उम्मीद करते हैं.' शोभा डे को करारा जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने ये साफ कर दिया कि ये पुलिसवाला मुंबई पुलिस में काम नहीं करता.

मुंबई पुलिस का नहीं तो कहां का है सिपाही? हमने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वक्त से घूम रही है. इससे पहले इस तस्वीर को हरियाणा में हो रहे जाट आंदोलन से जोड़ा गया था और हरियाणा पुलिस का बताया गया था. इस तस्वीर को लेकर उत्सुकता कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढे जाने वाली तस्वीरों में से एक है.

तस्वीर कहां की है इसका पहला सुराग हमें वायरल तस्वीर से ही मिला. सिपाही की यूनिफॉर्म पर जो बिल्ला था उस पर मध्य प्रदेश पुलिस लिखा था यानी ये पता चल गया कि सिपाही मध्य प्रदेश पुलिस में काम करता है.

हमने पड़ताल का दूसरा हिस्सा मध्य प्रदेश में शुरू किया. हमने मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग से संपर्क किया और सिपाही को ढूंढने की कोशिश की. कोशिशें कामयाब हुई और मध्य प्रदेश के भोपाल से करीब 400 किलोमीटर दूर नीमच में हमें दौलत राम मिले. दौलत राम वही सिपाही हैं जो आपको वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं.

दौलतराम नीमच में ही टाउन इंस्पेक्टर के तौर पर ड्यूटी करते हैं. हमने दौलत राम जी को बताया कि आपकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इस पर उन्होंने कहा, ''जिनको दिक्कत है होगी मुझे तो कोई दिक्कत नहीं है. 1992 में पथरी हुई थी तब गल ब्लाडर को ऑपरेशन कर के निकाल दिया गया था. उसके बाद वीटी का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद वजन बढ़ने लगा, वजन कम करने के लिए योगा करता हूं और आयुर्वेदिक दवाइंया भी लेता हूं.''

दौलत राम जी 180 किलो वजन के हैं और बेहद ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं. उनके सीनियर अधिकारी भी उनकी तारीफ करते हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि ऑपरेशन की वजह से दौलत राम का वजन बढ़ता गया लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी वो अपने काम में कोताही नहीं करते.

इसलिए दौलत राम जैसे लोगों की तारीफ करनी चाहिए उनका मजाक नहीं बनना चाहिए हालांकि शोभा डे अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में तस्वीर तो सच है लेकिन ये मुंबई पुलिस की नहीं है इसलिए दावा गलत है.