नई दिल्ली: आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद से देश भर के एटीएम कैश की किल्लत से जूझते रहे. कहीं एटीएम में कैश नहीं मिलता तो कहीं एटीएम से नकली करेंसी निकले का भी मामला सामने आया.
ताजा मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके ता है. यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 2 हजार का नकली नोट निकला. नोट पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की जगह चिल्ड्रेन बैंक ऑफ़ इंडिया और भारतीय मनोरंजन बैंक छपा लिखा था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या करें जब नकली नोट निकले एटीएम से बैंकिंग व्यवस्था के एक्सपर्ट अश्विनी राणा के मुताबिक जब भी फेक करेंसी मिले तो सबसे पहले वहां मौजूद लोगों और गॉर्ड को वो नोट दिखाएं. उसके बाद वहां मौजूद बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके सूचना दें. साथ ही किसी भी परेशानी से बचने के लिए पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराएं.
ये सब करके आप साबित कर सकते हैं कि आपको नकली नोट मिला और उसके बदले में आपको अपने असली नोट मिल जायेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रक्रिया में एटीएम में पैसे डालने में एजेंसी का व्यक्ति ही गड़बड़ी कर सकता है.