नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संदर्भ में कई तरह की अफ़्फ़ाएं सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. अफ़्फ़ाओं के साथ साथ लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं. अफ़्फ़ाओं के शिंकंजे में आम नागरिक न फसे ऐसे में ABP न्यूज़ ने सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर हर्ष वर्धन पूरी से बात कर कई पनप रहे सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास किया.
कोरोना वायरस आखिर क्या है
कोरोना वायरस एक वायरल डिजीज है जो डरोप्लेट इंफेक्शन से फैलती हैं. उसका मतलब यह हुआ कि मान लिया जाए कि कोई वायरस से बीमार है और वह व्यक्ति किसी के कांटेक्ट में आ जाए, छींक दे, या उसके द्रव्यों पर कोई छू दे और उसके बाद उन्ही हाथों से अपना मुंह छुए, तो वायरस को फैलने का पूरा पूरा अवसर मिल जाता है. जो बीमार है, उसके 0.5-2 मीटर के दायरे में रहने से वायरस के फैलने की संभावना बढ़ जाती है.
सोमवार को अमरीकी राष्ट्र पति डॉनल्ड ट्रम्प ने बयान दिया कि अप्रैल तक गर्मी बढ़ने से कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो जाएगा तो इस बात में कितनी सच्चाई है?
ट्रंप का यह बयान वास्तिविक रूप से हवाई तो नही है, ऐसा इसीलिए क्योंकि कोरोना वायरस जो एक डरोप्लेट इंफेक्शन है, गर्मी बढ़ने से उसका फैलना कम हो जाता है. कोरोना वायरस एक heat labiled वायरस होता है, यानी कि तापमान बढ़ने से इसकी इंफेक्टिविटी और लाइफ कम होती जाती है. अगर किसी भी वायरस को 40, 50 या 60 डिग्री पर रखेंगे तो उसकी लाइफ काफी कम हो जाएगी. तापमान यदि घट जाए तो उसका कोई खास असर नही होता लेकिन अगर कुछ ज़्यादा ही घट जाए तो तब भी यह वायरस इनएक्टिव हो जाता हैं.
हालांकि ऐसा भी नही कह सकते कि कोरोना वायरस बिल्कुल खत्म हो जाएगा पर उसका फैलना जैसे जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे वैसे कम होगा. अभी प्रारम्भिक चरण है तो यह बताना कि कितना फर्क पड़ेगा या क्या यह बिल्कुल खत्म हो जाएगा मुमकिन नही है. कुछ देश जो हमसे भी ज़्यादा हॉट और ह्यूमिड हैं, वहां कोरोना वायरस का प्रभाव हमारे देश से ज़्यादा है.
चीन में गर्मी बढ़ने से वायरस का असर कम होगा
हो भी सकता है और नही भी हो सकता. इसके ऊपर अभी तक कोई WHO की तरफ से या किसी और ऑफिसियल तौर पे किसी की टिप्पणी नही आई है.
किसी तरीके का खाना वायरस से बच सकता है?
वायरस से कोई भी खाना बचा नही सकता. खाना शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है जो कि फिर आगे चलकर आपको वायरस से बचाती है. Vitamin C से भरपूर आहार किसी भी वायरस से बचाने में बेहद ही अच्छे से काम करते हैं.
कोरोना वायरस- आप क्या कदम उठा सकते हैं?*
-डरने की ज़रूरत नही है, पैनिक सिचुएशन बनाने की ज़रूरत नही है - किसी भी भीड़ वाली जगह से आ रहे हैं या जा रहे हैं, तो आप नार्मल मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की N-95 मास्क पहन सकते हैं। -h -आपके आस पास जो भी लोग हैं, जिन्हें भुखार या खांसी, जुखाम जैसे सिम्पटम्स हैं, वो खुद भी और आप भी उनसे दूरी बनाकर रखें, डॉक्टर की सलाह ली जाए और सेल्फ मेडिकेशन न हो. -खूब पानी पीजिए -कोशिश करे कि बेहद भीड़ वाली जगहों में जाना अगर ज़रूरी नही है तो मत जाइए -अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल को अभी अवॉयड करिए, अगर बहुत ज़्यादा ज़रूरी है तभी करिए, चाहे फिर वो देश के भीतर भी क्यों न न हो