Lucknow Kisan Mahapanchayat Live Updates: लखनऊ में किसान महापंचायत जारी, राकेश टिकैत बोले- नकली और बनावटी हैं सरकार के सुधार
Kisan Mahapanchayat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थोड़ी देर में किसान महापंचायत बैठक शुरू हो गई है. इस बैटक में राकेश टिकैत समेत कई नेता शामिल होंगे.
ABP Live Last Updated: 22 Nov 2021 11:56 AM
बैकग्राउंड
Kisan Mahapanchayat: किसानों के मुद्दों को लेकर लखनऊ में आज किसान महापंचायत हो रही है. यह महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू हुई है. इस महापंचायत में राकेश टिकैत, दर्शनपाल,...More
Kisan Mahapanchayat: किसानों के मुद्दों को लेकर लखनऊ में आज किसान महापंचायत हो रही है. यह महापंचायत सुबह 10 बजे से शुरू हुई है. इस महापंचायत में राकेश टिकैत, दर्शनपाल, बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता मौजूद रहेंगे. यह महापंचायत लखनऊ के इकोगार्डंन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की गई है, जो सुबह 10 बजे शुरु हुई.राकेश टिकैत की अपीलबता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में आने के लिए किसानों से अपील की है. उन्होंने 'चलो लखनऊ-चलो लखनऊ' नारे के साथ रविवार को अपने हैंडल से ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली और बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.''नरमी के संकेत नहींबता दें कि किसान कानून की वापसी के एलान के बाद भी नरमी का कोई संकेत न दिखाते हुए किसान संगठनों ने घोषणा की कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने संबंधी कानून के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को लखनऊ में महापंचायत के साथ ही अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शनों पर अडिग हैं. वहीं, केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की उनकी मांग को पूरा करने के लिए संसद में विधेयक लाने की तैयारी कर रही है.आंदोलन को लेकर संगठन का बयानआंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का कहना है कि संगठन अपना निर्धारित विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा. जिसमें कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 29 नवंबर को संसद तक मार्च भी शामिल है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
टिकैत ने कहा एमएसपी है बड़ा सवाल
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी कोई भी ऐलान नहीं हुआ है. एमएसपी एक बड़ा सवाल है. एमएसपी पर खरीदारी को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि झूठ का कोई इलाज नहीं है.