कासरगोड: कासरगोड में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर पुलिस ने गुरुवार को एक 22 वर्षीय युवक को अपनी बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार उसने आइसक्रीम में जहर मिलाकर अपनी बहन की हत्या की है. इस युवक की पहचान अल्बिन के रूप में हुई है.


पुलिस के अनुसार उसने बताया कि वह अकेला रहना चाहता था और इसलिए कथित तौर पर उसने आइसक्रीम में जहर मिलाया. इसी आइसक्रीम को उसकी बहन और माता-पिता ने 4 अगस्त की रात को खाया था.


5 अगस्त को हुई थी मौत


पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान पता चला है कि कासरगोड में 5 अगस्त को 16 वर्षीय लड़की की हुई मौत दरअसल एक हत्या थी. पुलिस के अनुसार, उसने लड़की के भाई अल्बिन का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है. अल्बिन ने अपने स्टेटमेंट में इस बात को स्वीकार किया है कि उसने आइसक्रीम में जहर मिलाया था.


अल्बिन की बहन और पिता बेनी को अनइजी फील होने के कारण 5 अगस्त की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के अनुसार उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था.


यह भी पढ़ें-


सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को माना दोषी, 20 अगस्त को होगी सजा पर सुनवाई


जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, पुलिस के दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी