तिरुवनंतपुरम: केरल सचिवालय के उत्तरी ब्लॉक स्थित प्रोटोकॉल विभाग में आग लग गई. अग्निशमन और बचाव विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की घटना के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि गोल्ड स्मगलिंग केस से जुड़ी अहम फाइलें आग में पूरी तरह जल गई. सीएम जिम्मेदार हैं.

केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ''सोने की तस्करी केस से जुड़ी कई अहम फाइलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. कोई बैकअप फ़ाइल उपलब्ध नहीं है. यह एक संदिग्ध मामला है.. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन इसके लिए जिम्मेदार हैं.''

आग लगने की घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

सचिवालय में रखरखाव प्रकोष्ठ के अतिरिक्त सचिव पी हनी ने कहा कि एक कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने का संदेह है, जिसे बुझा दिया गया है.

अधिकारी ने कहा, ''कोई भी महत्वूपर्ण फाइल नष्ट नहीं हुई है. वे सभी सुरक्षित हैं. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.''

विजयन सरकार के खिलाफ कांग्रेस नीत UDF का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, जानें-कितने किसके पक्ष में मत पड़े