नई दिल्ली: रूस ने कोरोना वैक्सीन 'स्पुतनिक V' के साझा प्रोडक्शन के लिए भारत से औपचारिक संपर्क साधा है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक भारत में रूस के राजदूत निकोला कुदाशेव ने आज स्वास्थ्य मंत्रालय में इस संबंध में हुई अहम बैठक में हिस्सा भी लिया.

सूत्रों के मुताबिक रूस ने इस बाबत बायोटेक्नोलॉजी विभाग और ICMR से संपर्क किया है. आपको बता दें कि रूस में भारतीय दूतावास भी वैक्सीन बनाने वाले गामाल्या नैशनल सेंटर ऑफ एपिडेमिओलाजी और माइक्रोबायोवाजी से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.

पिछले हफ्ते ही रूस के रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के CEO किरील दिमित्रियेभ ने कहा था कि वो वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहते है. रूस हर महिने कम से कम 6 मिलियन स्पुतनिक V वैक्सीन बनाने कि तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें.

कानून-व्यवस्था पर बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे अपराध

सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने कहा- हम विरोधी नहीं, नेतृत्व को कभी चुनौती नहीं दी