तिरुवनंतपुरम: पिछले 120 साल में केरल में अक्टूबर महीने में इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई. इससे पहले तीन बार राज्य में इस महीने में 500 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.


भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में इस साल अक्टूबर में 589.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 के बाद से सर्वाधिक है. साथ ही पिछले साल इस महीने हुई बारिश से दोगुनी से अधिक रही.


अक्टूबर में हुई भारी बारिश


आईएमडी के निदेशक पी एस बीजू ने बताया कि इस साल अक्टूबर में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वजह से भारी बारिश हुई, जो 25 अक्टूबर तक बना रहा, जिसके बाद उत्तर पूर्व मॉनसून शुरू हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि इस साल जून-जुलाई में केरल में मॉनसून की बारिश कम रही लेकिन अगस्त-सितंबर में अधिक बारिश होने से वर्षा सामान्य हो गयी.


2002 में 511.7 मिलीमीटर बारिश हुई


राज्य में 2021 से पहले 1932 में 543.2 मिलीमीटर, 1999 में 567.9 मिलीमीटर और 2002 में 511.7 मिलीमीटर बारिश हुई. पिछले 120 साल में इस महीने में सबसे कम बारिश 1989 में हुई, जब 100 मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई थी.


भारी बारिश के चलते मची हाहाकार


वहीं, आपको बता दें, केरल में हुई भारी बारिश के चलते हाहाकार भी मचते हुए दिखी. लगातार हुई बारिश के चलते कई पुल टूटे साथ ही लैंडस्लाइड्स जैसी घटनाएं देखने को मिली. करेल में भारी बारिश और उसके बाद बने बाढ़ जैसे हालातों के चलते कई लोगों की जान चली गई.


यह भी पढ़ें.


पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत, टेरर फाइनेंसिंग मामले में JuD के 6 नेता बरी


Global Leader Approval Ratings: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर