PC George Hate Speech: केरल के वरिष्ठ नेता पीसी जॉर्ज ने तीन दिन पहले कथित सांप्रदायिक टिप्पणी की थी जिसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब उन्हें अदालत से जमानत मिल गई है. लेकिन अदालत से सशर्त जमानत मिली है. उनके खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी. पीसी जॉर्ज को मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप लगा था कि हिंदू सम्मेल समारोह में उन्होंने नफरत फैलाने वाला बयान दिया था.


तिरुवंनतपुरम में जॉर्ज की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन


पीसी जॉर्ज की गिरफ्तारी के बाद तिरुवंनतपुरम में विरोध प्रदर्शन हुआ और उनकी रिहाई की मांग की गई. इस विरोध प्रदर्शन में कई बीजेपी समर्थित दल, क्रिश्चियन एसोसिएशन और सोशल एक्शन के लोग शामिल हुए. इसके साथ ही उनका बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जब सीपीएम देश विरोधी नारों पर बोलने की आजादी की बात करती है तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा. सीपीएम को समझना चाहिए कि ये एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश है हर किसी को अपनी बात कहने का हक है. उन्हें गिरफ्तार करने की जल्दी क्या है.


क्या था पूरा मामला


केरल के जाने माने नेताओं में शुमार पीसी जॉर्ज शुक्रवार को अनंतपुरी हिंदू महासम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने राज्य में मुस्लिमों द्वारा संचालित रेस्त्रां में गैर मुस्लिमों को न जाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों द्वारा संचालित होटल और रेस्त्रां में नपुंसक बनाने वाला पेय पदार्थ बेचा जा रहा है. इसके जरिए ये लोग देश पर कब्जा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पुरुषों और महिलाओं को बांझ बनाने के लिए ये काम किया जा रहा है. इसके बाद ये केरल में विवाद का मुद्दा बन गया. तीन दिनों तक इस पर जमकर राजनीति हुई और आखिरकार रविवार को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्हें जमानत भी मिल गई.


ये भी पढ़ें: PC George Comments on Muslims: मुसलमानों के खिलाफ की थी भद्दी टिप्पणी, केरल पुलिस ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार


ये भी पढ़ें: Delhi News: धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का वीडियो सामने आने के बाद पकड़ा गया शख्स, अवैध हथियार भी बरामद